पवन सिंह ने कहा- बिहार में भी हो सकती है फिल्मों की शूटिंग, अगर CM नीतीश करें ये काम
पवन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शूटिंग के दौरान सुरक्षा से लेकर हर प्रकार की सहायता को तत्पर रहते हैं, उसी प्रकार बिहार सरकार भी सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराए तो बिहार में भी बड़े पैमाने पर शूटिंग हो सकती है.
पटना: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने जौनपुर में अपनी फिल्म 'मेरा भारत महान' के सेट पर रवि किशन को इंडस्ट्री का अपना फेवरेट स्टार बताया है. उन्होंने कहा है कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन उन्हें बेहद पसंद हैं. उनसे बहुत कुछ सीखा भी है. उनका व्यक्तित्व अद्भुत है. गौरतलब है कि पवन ने इस बात का जिक्र पहली बार किसी इंटरव्यू में किया है.
बिहार सरकार को करना चाहिए विचार
एक प्रश्न के जवाब में पवन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शूटिंग के दौरान सुरक्षा से लेकर हर प्रकार की सहायता को तत्पर रहते हैं, उसी प्रकार बिहार सरकार भी सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराए तो बिहार में भी बड़े पैमाने पर शूटिंग हो सकती है. इससे रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. बिहार सरकार को इसपर तत्परता से विचार करना होगा.
अक्षरा सिंह को लेकर साधी चुप्पी
वहीं, अक्षरा सिंह के साथ विवाद को लेकर पवन सिंह ने एक बार फिर से चुप्पी साध ली है. पत्रकार ने जब उनसे इस बाबत सवाल पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. पवन सिंह ने भोजपुरी और भोजपुरी सिनेमा को लेकर कहा कि भोजपुरी सिनेमा लगातार परिपक्व होता जा रहा है. भोजपुरी भाषा मेरी मां है, जिसने मुझे दुनिया भर में एक पहचान दी है. यह इंडस्ट्री मेरी कर्म भूमि है, इसलिए भोजपुरी सिनेमा में अच्छाई के लिए हमेशा खड़ा हूँ.
बॉलीवुड की प्रोजेक्ट पर काम कर रहे पवन
पवन में बताया कि वे कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. इस क्रम में मुंबई में उनकी मीटिंग सलीम जी से हो चुकी है. बीते साल होली में हिंदी गाना कमरिया हिला रही है खूब फेमस हुआ था. पवन ने ये भी बताया कि इस साल उनकी कई फिल्में आने वाली हैं, जिसको लेकर वे अगले 6 महीने तक यूपी के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग करने वाले हैं.