Pawan Singh Sawan Song: पावरस्टार पवन सिंह के इस बोल बम गाने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यू-ट्यूब पर मचा रहा धमाल
New Bolbam Song 2022: पवन सिंह के इस धमाकेदार गाने का टाइटल है 'चढ़के बसहवा', जिसने एक दिन में बोलबल गाने के व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
पटना: भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का पावरस्टार कहा जाता है. उनकी दमदार फैन फॉलोइंग किसी से भी छिपी नहीं है. पवन सिंह भोजपुरी जगत का वो नाम हैं जो सभी के दिलों पर राज करते हैं. पवन सिंह की पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर रोज सुर्खियां बनती हैं. उसी पावरस्टार पवन सिंह का बोलबम गाना इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
पवन सिंह का नया बोलबम गाना 'चढ़के बसहवा' (Chadh Ke Basahawa) 20 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने में उनका साथ भोजपुरी की सुपरस्टार गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने दिया है. इस गाने को रोशन सिंह विश्वास ने लिखा है और म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने. इस बोलबम गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और एक दिन में ही इसका व्यूज लाखों में पहुंच गया है. इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल (GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri) यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Anant Singh: अनंत सिंह को फिर हुई 10 साल की सजा, अब सरकारी आवास में अवैध हथियार रखने के मामले में पाए गए दोषी
पवन सिंह का यह बोलबम गीत भी है ट्रेंड में
इस गाने के अलावा पवन सिंह का एक और गाना ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह के इस बोलबम गीत 'आईल सावन' (Aail Sawan Pawan Singh Song 2022) को यू-ट्यूब पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में उनका साथ अल्का झा ने दिया है. इस नए बोल बम 2022 के गीत को पवन सिंह के ऑफिशियल (Pawan Singh Official) यूट्यूब चैनल से 11 जुलाई को रिलीज किया गया है. इस गाने को भी रोशन सिंह विश्वास ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. इसके अलावे भी कई भोजपुरी बोलबम के गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिनके लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh Sawan Song: सावन में बोल बम का ये गाना यू-ट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, पावरस्टार पवन सिंह ने तोड़ा रिकॉर्ड