(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pawan Singh: पवन सिंह ने काराकाट की लोगों से दिल छू लेने वाली कही बात, वीडियो शेयर कर बताया जनता का रिएक्शन
Pawan Singh News: काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद वो बिहार की राजनीति में काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, आज उन्होंने एक्स पर काराकाट के लोगों को संदेश दिया है.
Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता पवन सिंह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान बुधवार को किया है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की. वहीं, इस घोषणा के बाद काराकाट सीट बिहार की हॉट सीटों में से एक हो गई है. वहीं, पवन सिंह ने आज (11 अप्रैल) एक्स पर काराकाट की जनता के लिए मैसेज दिया है. उन्होंने लिखा कि 'काराकाट की जनता के लिए जान हाज़िर है.'
पवन सिंह ने काराकाट के लोगों को दिया मैसेज
पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि 'आप लोगों ने पवन सिंह को बनाया. अब हमारी बारी है आप लोगो की सेवा करूं. काराकाट की जनता के लिए जान हाजिर है.'
आप लोगों ने पवन सिंह को बनाया..
— Pawan Singh (@PawanSingh909) April 11, 2024
अब हमारी बारी है आप लोगो की सेवा करूँ ।
काराकाट की जनता के लिए जान हाज़िर है ।#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/0bpLPZ6XWL
एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया है प्रत्याशी
बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बीजेपी ने आसनसोल से पूर्व केंद्रीय मंत्री एस एस अहलूवालिया को टिकट दिया है. अहलूवालिया वर्तमान में बर्दवान-दुर्गापुर सीट से पार्टी के सांसद हैं. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से होगा.
वहीं, पवन सिंह से काराकाट सीट से किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे? इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. चर्चा चल रही है कि पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. एनडीए ने काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है और महागठबंधन की ओर से भाकपा माले ने राजराम को प्रत्याशी घोषित किया है. काराकाट सीट पर पवन सिंह की एंट्री के बाद यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
ये भी पढे़ं: पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने पर आई उपेंद्र कुशवाहा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा