Pawan Singh Sawan Song 2022: फिर ट्रेंड में पवन सिंह और शिल्पी राज, सुनें 'गेरुआ ओढ़निया', डायरेक्ट लिंक देखें
Baba Dham New Song: पवन सिंह का दो गाना टॉप फाइव में ट्रेंड कर रहा है. दोनों गोनों को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया है. दोनों गाने यूट्यब पर रिलीज किए गए हैं.
![Pawan Singh Sawan Song 2022: फिर ट्रेंड में पवन सिंह और शिल्पी राज, सुनें 'गेरुआ ओढ़निया', डायरेक्ट लिंक देखें Pawan Singh Shilpi Raj Geruaa Odhaniya Le Jaat Badu Devghar Sawan Baba Dham Song 2022 Bhojpuri New Song Trending on Youtube Pawan Singh Sawan Song 2022: फिर ट्रेंड में पवन सिंह और शिल्पी राज, सुनें 'गेरुआ ओढ़निया', डायरेक्ट लिंक देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/d1e1e0dc1be10a71dcf88c99a571066e1658540266_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bolbam Song 2022: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह बाबा धाम (Pawan Singh Baba Dham) के गाने को लेकर फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. वह भोजपुरी के ऐसे स्टार हो गए हैं जिनका दो गाना अभी टॉप फाइव में बना हुआ है. एक गाना तो पहले से ही ट्रेंड कर रहा था. शुक्रवार को एक और गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Pawan Singh Official) से रिलीज किया गया है जो टॉप-4 पर ट्रेंड कर रहा है. दो नंबर पर ट्रेंड करने वाले गाने का बोल है 'ले जात बाड़ू देवघर', वहीं चार नंबर पर जो गाना ट्रेंड कर रहा है उसके बोल हैं 'गेरुआ ओढ़निया'.
पवन सिंह (Pawan Singh) के नए गीत 'गेरुआ ओढ़निया' (Geruaa Odhaniya) के वीडियो में उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) दिख रही हैं. गाने के बोल को विजय चौहान ने लिखा है. रिलीज होने के एक दिन में ही यह गाना भारत में चार नंबर ट्रेंड करने लगा इससे पवन सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस गाने के म्यूजिक को आर्य शर्मा ने कंपोज किया है. एक दिन में यह गाना दो मिलियन व्यूज के पार पहुंच गया है.
दो नंबर पर बना हुआ है 'ले जात बाड़ू देवघर'
वहीं इसके पहले से बोल बम जो गाना पवन सिंह और शिल्पी राज का रिलीज हुआ था वह पहले से दो नंबर पर बना हुआ है. 'ले जात बाड़ू देवघर' गाने को 17 जुलाई को रिलीज किया गया था. रिलीज होने के बाद ये गाना दो नंबर पर ट्रेंड करने लगा और अभी तक वह ट्रेंड में बना हुआ है. यह गाना 10 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. इस गीत को भी विजय चौहान ने ही लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने कंपोज किया है. इस गाने को वेव म्यूजिक (Wave Music) से रिलीज किया गया है.
यह भी देखें-
Baba Dham Song 2022: पवन सिंह और शिल्पी राज के बाद सुनें अक्षरा सिंह का बोल बम गीत, बरसे ला सावन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)