Bhojpuri New Song: पवन सिंह के गाने ने फिर उड़ाया गर्दा, नंबर एक पर कर रहा ट्रेंड, शिल्पी राज ने खूब दिया साथ
Pudina Ae Hasina 2.0: गाने को 29 नवंबर को रिलीज किया गया था और अब यह ट्रेंडिंग में आ गया है. गाना रिलीज होने के साथ ही भोजपुरी के दर्शकों में इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
Pawan Singh Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावरस्टार अभिनेता और सिंगर पवन सिंह ने अपने एक गाने से तहलका मचा दिया है. यही वजह है कि एक बार फिर वे अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं. पवन सिंह का नया गाना पुदीना ऐ हसीना 2.0 (Pudina Ae Hasina 2.0) यूट्यूब (Youtube) पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने भी खूब साथ दिया है. गाने को 29 नवंबर को रिलीज किया गया था और अब यह ट्रेंडिंग में आ गया है.
ऐसे तो पवन सिंह के गाने का दर्शकों को खूब इंतजार होता है. हाल ही में उनके कई ऐसे गाने हैं जो ट्रेंडिंग में रह चुका है. नया गया पुदीना ऐ हसीना 2.0 के रिलीज होने के बाद से ही भोजपुरी के दर्शक और श्रोता इतना प्यार दे रहे हैं कि इसका नतीजा आप सबके सामने है. रिलीज होने के साथ ही यह गाना बुखार की तरह चढ़ गया है. स्टोरी लिखे जाने तक इस गाने को दो करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके थे. यह अभी कितना तक जाएगा इसका कोई अंदाजा नहीं है.
पुदीना के पहले वर्जन को भी खूब मिला था प्यार
बता दें कि पुदीना के पहले वर्जन को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था. अब दूसरे वर्जन पर लोग प्यार बरसा रहे हैं. इस गाने में पावर स्टार के साथ अभिनेता रवि पंडित भी नजर आ रहे हैं. उनके साथ वो गर्लफ्रेंड से मिलने का प्लान बनाते हैं और प्रेमिका से मिलने के बहाने एक बार फिर से ठेले पर पुदीना बेचने निकलते हैं. ये गाना कुछ हद तक पहले वर्जन की भी याद दिला रहा है. इस गाने को लिखा है रोशन सिंह विश्वास और पीयूष राय ने जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है.
यह भी देखें- Lalu Yadav Kidney Transplant: लालू और रोहिणी का ऑपरेशन सफल, अब आगे क्या? तेजस्वी ने दी बड़ी जानकारी