Pawan Singh Birthday Celebration: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह (Powerstar Pawan Singh) ने आज धूमधाम से अपना बर्थडे मनाया. पवन सिंह के चाहने वाले लगातार गुरुवार सुबह से ही बधाई देने में लगे हैं. कोई उनके फोटो के साथ पोस्ट कर रहा है तो किसी ने पूछा कि इस बार बर्थडे कहां मना रहे हैं. अब बर्थडे पार्टी का वीडियो आ गया है. पवन सिंह ने यूपी के लखनऊ में अपना जन्मदिन मनाया. एक बड़े होटल में गुरुवार की शाम ग्रैंड पार्टी हुई.


बर्थडे पर आए भोजपुरी के कई कलाकार


पवन सिंह ने गुरुवार की शाम केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर परिवार के कई खास लोग मौजूद रहे. इतना ही नहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार भी आए थे. जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह की मां भी साथ रहीं. पवन सिंह के चाचा और चाची भी आए थे. बर्थडे पर ये लोग शामिल हुए. भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह भी पहुंचे थे. 






डिंपल सिंह भी पवन के बर्थडे पर पहुंचीं


इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस डिंपल सिंह भी पहुंची थीं. इसके अलावा निर्माता धनंजय सिंह, अभय सिन्हा, सिंगर ब्रजेश सिंह, पीआरओ सोनू निगम, संगीतकार छोटे बाबा, संगीतकार प्रियांशु सिंह, मनोज टाईगर, निर्माता धीरज सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे.



जन्मदिन पर रिलीज हुआ गाना


जन्मदिन के मौके पर पवन सिं का गाना "पांचे के नाचे अइह" भी रिलीज हुआ. गाने में पवन सिंह का साथ शिल्पी राज ने दिया है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ डिंपल सिंह हैं. गाने में प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया है. पवन सिंह का गाना अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में होता है.


यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: 'पापा बोलेंगे घर आ जाओ यही करना है तो', 'कॉम्प्रोमाइज' वाले शब्द पर यामिनी सिंह ने कही ये बात