पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लोग उनके पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. ज्योति और पवन के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही. इधर ज्योति ने रविवार को इंस्टा पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो अपना दर्द लिख रही हैं. किसी खौफ का जिक्र कर रही हैं. इंस्टा पर ज्योति ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ शायरी पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि पहले उनको खौफ था कि वो किसी को खो न दें, लेकिन अब दुआ है कि उस इंसान से सामना न हो.
पवन से होने वाला है तलाक
ज्योति ने इंस्टा पर ग्रीन कलर की साड़ी में एक फोटो पोज देते हुए लिखा कि “पिछले साल खौफ था तुझे खो न दूं. इस साल दुआ है कि तेरे सामने ही न आऊं.” इससे जाहिर होता है कि ज्योति किसी को याद कर रही हैं. वो उस इंसान के सामने नहीं आना चाहती जिसे वो कभी खोने से डरती थी. इस पर लोग भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे. एक यूजर कह रहा कि प्लीज मान जाओ भाभी तो कोई कह रहा कि पवन सिंह के पास वापस चले जाइए. ज्य़ोति के फैंस उनको पवन सिंह के साथ फिर से देखना चाहते हैं. उनके लगभग पोस्ट में वो इस बात को लेकर ही कमेंट करते हैं.
अंधेरे से नहीं डरने की बात कह रही ज्योति
ज्योति ने शनिवार को भी एक पोस्ट किया है जिसमें वह अंधेरे में दीप जलाए बैठी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अंधेरे से डरना नहीं चाहिए. ये वही जगह है जहां हम खुद को छुपा सकते हैं. इस तस्वीर में ज्योति हाथ में दीया लिए बैठी हैं. सफेद रंग का ड्रेस पहना है. तस्वीर काफी क्यूट है. हालांकि देखा जाए तो इंस्टा अकाउंट पर ज्योति तरह तरह के लुक्स और अवतार में अपने फैंस को लुभाती रहती हैं. उनके बोल्ड लुक भी काफी वायरल होते हैं.
यह भी पढ़ें- बांका में लड़की की इज्जत लूटने की कोशिश, बचाने आए भाई को बंधक बनाकर मारने का वीडियो वायरल, सरपंच के बेटों पर आरोप