Pawan Singh News: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह की आज (सोमवार, 10 मार्च, 2025) कोर्ट में पेशी है. पत्नी ज्योति सिंह से उनका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है लेकिन आज का मामला कुछ और है. दरअसल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में वो (पवन सिंह) आज कोर्ट में पेश होंगे. 


रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित व्यवहार न्यायालय में भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की पेशी होनी है. लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज किया गया था. उसी को लेकर आज दोबारा सुनवाई की जानी है. 


पहले भी हो चुकी है पेशी 


इससे पहले 12 सितंबर 2024 को कोर्ट ने पवन सिंह को पेश होने का निर्देश दिया था. इसके तहत उन्होंने बेल प्राप्त की थी. चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह के रोड शो में भारी भीड़ और वाहनों का लंबा काफिला देखा गया था जिसके चलते रोहतास के पांच थानों में (काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली, राजपुर और अकोढ़ीगोला) प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


क्या था पूरा मामला?


2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि वे हार गए थे. चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कई सभाओं में भाग लिया था, जिसमें भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. कई गाड़ियां उनके चुनाव प्रचार में दिखीं. यहां तक कि वे जिस गाड़ी पर सवार थे उसका शीशा तक टूट गया था. ऐसे में विभिन्न थानों में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं.


आज तीन बजे पवन सिंह को पहुंचना है कोर्ट 


जानकारी के अनुसार, पवन सिंह आज दोपहर तीन बजे बिक्रमगंज स्थित व्यवहार न्यायालय में पेश होंगे. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजेंद्र सिंह की अदालत में सुनवाई होगी. पवन सिंह के अधिवक्ता पवन कुमार ने बताया कि यह मामला संझौली थाने में दर्ज किया गया था. आज न्यायालय में इस पर सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि अदालत में सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय होगी. अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या निर्णय लेता है और पवन सिंह को राहत मिलती है या नहीं.


यह भी पढ़ें- कंगन घाट से दीदारगंज तक कर सकेंगे सफर, इस तारीख तक पूरा हो जाएगा काम, CM नीतीश ने किया निरीक्षण