पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे वाले पवन सिंह (Pawan Singh) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की है. मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही इसकी चर्चा जोरों पर है कि क्या पवन सिंह आरजेडी (Pawan Singh RJD) में शामिल होंगे? एक तस्वीर में दिख रहा है कि तेजस्वी यादव और पवन सिंह एक साथ बैठे हैं. उपमुख्यमंत्री के हाथ में एक कप है और वो चाय या कॉफी की चुस्की ले रहे हैं. तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है.


एक और तस्वीर है जिसमें पवन सिंह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी, मंत्री तेज प्रताप यादव और आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह से मिल रहे हैं. लालू परिवार के साथ पवन सिंह की फोटो वायरल होने के बाद  भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों में इस बात की चर्चाएं जोरों पर है कि आखिर पवन सिंह यहां कैसे पहुंच गए. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पावरस्टार पवन सिंह एक-दूसरे पर बिना नाम लिए विवाद की बात कहते रहे हैं. हालांकि खुलकर कभी उन्होंने कुछ नहीं कहा. दोनों एक-दूसरे को भाई ही कहते हैं.



हालांकि दोनों के बीच का विवाद अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. खेसारी लाल यादव आरजेडी के समर्थक हैं. लालू परिवार के पक्ष में कई बार बयान भी दे चुके हैं. जुलाई महीने में खेसारी लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए दुआ मांगी थी. लिखा था- "हमारे पिता तुल्य और हमारे अभिभावक लालू प्रसाद जी हैं." लालू परिवार को अपना परिवार बताया था. खेसारी लाल यादव ने कई बार बयान दिया है कि लालू यादव के बेटे हैं इसलिए इतनी बातें होती हैं. वहीं पवन सिंह को बीजेपी का सपोर्टर माने जाते हैं. अब तस्वीर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.


जानिए क्या है पूरी सच्चाई


हालांकि तस्वीर की सच्चाई कुछ और है. इस फोटो को बुधवार को अमित सिंह ने शेयर किया है. अमित सिंह सुपरस्टार पवन सिंह की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं. यह फोटो राबड़ी यादव के मुंह बोले भाई विधान पार्षद सुनील सिंह के बेटे के हल्दी समारोह की है. इसमें पावरस्टार पवन सिंह शामिल हुए थे. तस्वीर भले ही हल्दी समारोह की है लेकिन हलचल जरूर मच गई है.


यह भी पढ़ें- Lehenga Lahak Jaayi Bhojpuri Song: हरियाणवी के बाद सपना चौधरी का भोजपुरी पर आया दिल, खेसारी के बाद अब पवन सिंह के साथ उड़ाया गर्दा