भागलपुर: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत का मतगणना (Bihar Panchayat by-Election Result 2023) कार्य संपन्न हो गया. 2022 में तत्कालीन मुखिया अनीता देवी की हत्या के बाद हुए उपचुनाव में अनीता देवी की पुत्री पायल शर्मा (Payal Sharma) ने मुखिया पद पर कब्जा जमाया है. पायल शर्मा ने महज 21 वर्ष 6 महीने की उम्र में मुखिया पद पर कब्जा जमाया है, जिसे बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया बताया जा रहा है. पायल शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरोज चौधरी को 193 मतों से पराजित कर मुखिया पद पर कब्जा जमा ली है. 


193 मतों से मुखिया पद पर जमाया कब्जा


सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत में हुए मुखिया उपचुनाव में कुल 8160 मतदाताओं में से कुल 3934 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें पायल शर्मा को 2033 मत और उनके प्रतिद्वंदी सरोज चौधरी को 1840 मत प्राप्त हुए हैं. पायल शर्मा ने 193 मतों से मुखिया पद पर कब्जा जमाया. सबसे कम उम्र की मुखिया बनी पायल शर्मा अपनी जीत पर काफी उत्साहित दिखीं.


बिहार का सबसे विकसित पंचायत बनाएंगी- पायल शर्मा


पायल शर्मा ने इस जीत पर अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास करने की बात करते हुए कहा कि जो सपना उनकी मां ने अपने पंचायत के विकास को लेकर देखा था वह उसे आगे बढ़ाएंगी. अपने पंचायत को बिहार का सबसे विकसित पंचायत बनाएंगी. पायल शर्मा की जीत से उत्साहित उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बहुत सारा फूल माला उन्हें भेंट की.


शिवहर में 21 साल में मुखिया बनी थीं अनुष्का


बता दें कि साल 2021 के नवंबर महीने में पंचायत चुनाव का जब रिजल्ट आया था तो बिहार में अब तक की सबसे कम उम्र की मुखिया बनने का रिकॉर्ड शिवहर प्रखंड की कुशहर पंचायत की अनुष्का कुमारी को मिला था. अनुष्का महज 21 वर्ष में मुखिया बनी थीं. 287 वोटों से जीत मिली थी.


25 मई को हुआ था मतदान


बिहार के 300 प्रखंडों की 593 पंचायतों में 605 पदों के लिए 25 मई को उपचुनाव हुआ. जिन पदों के लिए वोटिंग हुई है, उसमें जिला परिषद सदस्य के सात, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48 ग्राम कचहरी सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पद शामिल है. इन पदों पर कुल 1961 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, शनिवार को इन सभी सीटों के लिए मतगणना जारी है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Weather Updates: इन 24 जिलों में तापमान में वृद्धि के अनुमान, लू चलने की संभावना, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?