लखनऊ. लखनऊ जनपद में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिये जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 80 टीमों का गठन थानेवार किया था. जो जनपद में मास्क पहनने, सेनिटाइज़ेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए बनाई गई थी. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने वाली टीमों को उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिये.


जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किये गए कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना बेहद जरूरी है. इसलिए सभी टीमों के द्वारा प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाए. रविवार को इन टीमों ने कुल 56 व्यक्ति पर 15200 रुपये का जुर्माना किया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 8,918 व्यक्तियों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 32,70,649 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.


एपेडेमिक एक्ट के तहत होगी कार्रवाई


जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने में लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. यदि किसी भी प्रतिष्ठान/व्यक्ति द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों ,बैंक्स आदि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है. कोविड-19 हेल्प डेस्क में मुख्यतः थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क व सैनिटाइज़र आदि रखना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर ऐपेडैमिक एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: डेयरी संचालकों को शहर से बाहर भेजने के लिये नगर निगम ने चलाया अभियान, जमकर हुआ हंगामा


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन में दो बार बैठक करें जिलाधिकारी: योगी आदित्यनाथ