Watch: पूर्णिया में हाथों से सड़क उखाड़ते वीडियो वायरल, अमौर अप्रोच पथ के निर्माण कार्य में लोगों ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
Purnea News: अमौर प्रखंड के खाड़ी पुल के फकीर टोली से मलहाना जाने वाले एप्रोच पथ का है. इस सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![Watch: पूर्णिया में हाथों से सड़क उखाड़ते वीडियो वायरल, अमौर अप्रोच पथ के निर्माण कार्य में लोगों ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप People allege corruption due to bad construction in Amour approach road construction work in Purnea Video Viral Watch: पूर्णिया में हाथों से सड़क उखाड़ते वीडियो वायरल, अमौर अप्रोच पथ के निर्माण कार्य में लोगों ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/1ecdda8dcf2ce4db0b791ed8237978d21688656199775624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: जिले के अमौर में अप्रोच पथ पिछले दिनों बनाया गया था. निमार्ण के कुछ दिनों बाद ही यह अप्रोच पथ भ्रष्टाचार (Purnea News) की भेंट चढ़ गया. अप्रोच पथ को हाथों से उखाड़ा जा सकता है. इस खराब निर्माण से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं. वहीं, इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में अप्रोच पथ के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर एप्रोच पथ का काम देखने वाले मुंशी और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि पूर्णिया के अमौर प्रखंड के खाड़ी पुल के फकीर टोली से मलहाना जाने वाले एप्रोच पथ का यह वीडियो है.
ग्रामीणों और सड़क बना रहे मुंशी के बीच हुई कहासुनी
वायरल वीडियो बीते सोमवार की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीणों को निर्माण कार्य अमौर में बन रहा अप्रोच पथ को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में एक ग्रामीण अप्रोच पथ का घटिया क्वालिटी को दिखा रहा है. इसके बाद अप्रोच पथ को हाथ से बल लगाते ही सड़क उखड़ने लगती है. ग्रामीण जहां जहां अपनी हाथ रखता है वहां से एप्रोच पथ की सड़क उखड़ने लगती है. इसे लेकर ग्रामीणों और सड़क बना रहे मुंशी के बीच कहासुनी हो जाती है. वीडियो में नाराज ग्रामीण मुंशी पर कर्रवाई की बात कहते दिख रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार मिट्टी के ऊपर ही पिचिंग कर दी गई. पिचिंग में निम्न स्तर के अलकतरे का इस्तेमाल किया गया है.
सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है- अभियंता
इस पर विभाग के अभियंता हरी शंकर ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर संबंधित अधिकारी पर उचित कर्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीण प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढे़ं: Watch: लालू बोले- 2024 में महागठबंधन को आएंगी 300 सीटें, PM मोदी को लेकर ये क्या कह गए RJD सुप्रीमो?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)