आरा: बिहार के आरा में नाबालिग छात्रा को घर से कंधे पर ले जाकर गैंग रेप की घटना अंजाम (Arrah News) देने मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराज पीड़ित के पिता ने शनिवार को आरा सदर अस्पताल के बाहर सड़क जामकर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान लोगों ने भोजपुर की पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. जाम की सूचना मिलने पर आरा नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और गुस्साए नेताओ को शांत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया. वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही एएसपी आरा परिचय कुमार भारी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे.
'हम लोगों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है'
पीड़ित नाबालिक के पिता का कहना है कि वारदात के दो दिन बीत गए, लेकिन पुलिस कुछ ठोस कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि हम लोगों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उन्हें गिद्दा ओपी के थाना प्रभारी द्वारा छोड़ दिया गया. इसके बाद मुझे महिला थाना लाया गया, जहां महिला थाना प्रभारी ने कहा कि ज्यादा लोगों का नाम नहीं देना है 5 से 6 लोगों का ही नाम दीजिए. पुलिस द्वारा घर के लोगों को भी बच्ची से मिलने नहीं दिया जा रहा है. दबाव बनाया जा रहा है. बच्ची को प्रताड़ित किया जा रहा है.
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस कह रही है कि केस को रखा दफा कर दो इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. पीड़ित के पिता ने मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो उन्हें फांसी मिलनी चाहिए. वहीं, मौके पर पहुंचे आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मामले की एफआईआर की जा चुकी है. इस मामले में जांच चल रही है. सबको विश्वास दिलाता हूं मामले की निष्पक्ष जांच होगी.
एक फरवरी को हुई थी घटना
बता दें कि बीते एक फरवरी की रात भोजपुर जिले के गिधा ओपी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक छात्रा के साथ गांव के ही युवकों ने घर से कंधे पर उठा कर 2 किलोमीटर दूर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है, जिसको लेकर आज परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: Road Accident: नालंदा में तेज रफ्तार बस ने छात्रा को रौंदा, मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने वाहन में लगाई आग