बिहारः कोरोना में मानने को तैयार नहीं लोग, अब मुजफ्फरपुर में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके
पांच मई को आयोजित तिलक समारोह के दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी. डीएसपी मनोज पांडेय ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
![बिहारः कोरोना में मानने को तैयार नहीं लोग, अब मुजफ्फरपुर में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके people are not ready to agree and follow covid guidelines in muzaffarpur dance organized in tilak samaroh ann बिहारः कोरोना में मानने को तैयार नहीं लोग, अब मुजफ्फरपुर में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/8df31332d28c58f64fe4b2d4a51ce100_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुरः जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहां गांव में तिलक समारोह में हुए बार-बालाओं के डांस का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीते पांच मई का बताया जाता है. हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुलिस जांच कर रही है. इसके बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी.
इधर, पुलिस के सामने जब यह मामला आया तो जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बार-बालाओं के डांस के वीडियो में महागठबंधन के तिरहुत स्नातक से उम्मीदवार रह चुके मनिस मोहन भी आनंद लेते दिखे. मीनापुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में खुलेआम भीड़ में इस तरह ठुमके जिला प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है.
वीडियो के सत्यता की होगी, फिर की जाएगी कार्रवाई
पांच मई को आयोजित इस तिलक समारोह के दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी. फोन पर पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी मनोज पांडेय ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. किसी भी कीमत पर चाहे कोई भी हो कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है.
बढ़ते संक्रमण को देख अभी सावधान रहने की जरूरत
गौरतलब हो कि जिस तरह से मुजफ्फरपुर में कोरोना के मामले आ रहे हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इस तरह के आयोजन से जिला प्रशासन की लापरवाही भी दिखती है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गर्दनीबाग पहुंचे तेज प्रताप, CM नीतीश और स्वास्थ्य मंत्री पर बरसे; कहा- इस्तीफा दें
पटनाः स्वास्थ्य केंद्र में कबाड़ से मिले 36 सिलेंडर, पप्पू यादव का तंज- हमको गिरफ्तार कर लीजिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)