अररियाः सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा में सरकारी जमीन पर हो रहे विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर बुधवार की शाम ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह बुरी तरह घायल हो गए. हमला में दारोगा के हाथ की अंगुली टूट गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना की सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर सिमराहा, फारबिसगंज समेत अररिया आरएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हमला करने के आरोप में एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ हो रही है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है.


बिहार सरकार की भूमि पर कब्जा को लेकर विवाद


बोकड़ा पंचायत के मोहम्मद आलम और वार्ड संख्या-10 के हय्यूल के बीच बिहार सरकार की एक जमीन पर कब्जा को लेकर लंबे अरसे से विवाद था. वर्षों पूर्व भूमि हय्यूल का था जो बाद में सर्वे में बिहार सरकार की हो गई थी. इसी बीच बिहार सरकार की भूमि का कुछ हिस्सा मोहम्मद आलम ने अपने नाम से बंदोबस्त करा लिया और फिर उसकी बिक्री दूसरे शख्स से कर दी.


बंदोबस्त की हुई जमीन पर आलम भवन निर्माण का काम करवा रहा था जिसका हय्यूल और उसके परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया. इसी बीच सूचना मिलने पर सिमराहा थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह दलबल के पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि हय्यूल पक्ष के लोगों ने दारोगा पर हमला बोल दिया जिससे उनके हाथ की अंगुली टूट गई. पुलिस पर हमला करने के आरोप में महिला नुजवाना खातून को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा अंसार नामक युवक को भी हिरासत में लिया है. मामले में सिमराहा थाना के थानाध्यक्ष साजिद आलम ने एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.


यह भी पढ़ें- 


मुंगेरः वॉक-इन इंटरव्यू के पहले नियमों को देख भड़के अभ्यर्थी, DPM कार्यालय में की तोड़फोड़