सहरसाः जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार के भटोनि गांव में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने उसकी जमकर लाठी और डंडे पिटाई की. पिटाई के दौरान मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है. यह घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है. हालांकि पिटाई का वीडियो मंगलवार से वायरल हुआ है. इस मामले में पीड़िता की ओर से पुलिस को आवेदन भी दिया गया है. 


इधर, पिटाई के बाद महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला ने बताया कि जिन लोगों ने पिटाई की वो उसके पड़ोसी हैं. वे अक्सर जान मारने की धमकी देते हैं. वे कहते हैं कि कोई पुलिस वाला कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. पीड़ित महिला ने ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बुधनी देवी, जगदीश साहनी, मिथुन कुमार, ललिता देवी व अन्य कुछ लोगों पर पिटाई का आरोप लगाया है.


बीते तीन साल से अक्सर डायन कहकर करते हैं पिटाई


वहीं, दूसरी ओर महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि पुलिस को उसने आवेदन भी दिया है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. गांव के मुखिया सरपंच भी कुछ नहीं करते हैं. बीते तीन साल से ये सभी अक्सर डायन कहकर पिटाई करते हैं. मंगलवार को अगर आसपास के रहने वाले लोगों ने नहीं बचाया होता तो उसकी जान चली जाती.


इस घटना को लेकर सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने कहा कि डायन की बात झूठी है. जिन लोगों में मारपीट हुई है वो दोनों गोतिया हैं. चापाकल गाड़ने को लेकर विवाद हुआ था. उसी में मारपीट हुई है. घटनास्थल पर पुलिस गई थी. आवेदन मिला है और कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


64वीं BPSC का परिणाम नहीं आने पर तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- सेटिंग-गेटिंग तो नहीं हो रहा


मुखिया का पावर खत्म होने पर अफसर संभालेंगे कमान, तेजस्वी बोले- वैकल्पिक तौर पर सरकार करे ये काम