समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर थाना में रंगदारी की एफआईआर दर्ज नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशितों ने बढौना चौक पर मोहिउद्दीनगर-दलसिंहसराय सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क पर यातायात ठप हो गई. वहीं, इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.


जानें क्या है पूरा मामला 


कड़ाके की ठंढ़ और बारिश के बीच सड़क जाम कर रहे ग्रामीण स्थानीय पुलिस के विरोध में नारा बुलंद करते हुए रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यवसायी रामकुमार चौधरी ने बताया कि बीते 9 जनवरी को अज्ञात अपराधियों ने पत्र भेजकर उनसे आठ दिनों के अंदर साढ़े तीन लाख रुपए रंगदारी देने की मांग की थी. वहीं, नहीं देने पर पुत्र, पुत्री समेत व्यवसायी की हत्या करने की धमकी दी थी. पत्र गांव के एक तथाकथित विक्षिप्त द्वारा भेजी गई थी. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि रंगदारी की शिकायत लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गए, तब उन्हें एसएचओ ने वापस लौटा दिया.


Gopalganj News: खराब मौसम ने अटकाया रोड़ा, आंधी-पानी की वजह से 536 परीक्षार्थियों ने छोड़ी इंटर की परीक्षा


पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा


इधर, 22 जनवरी को अपराधियों ने फिर पत्र भेज कर पुलिस को जानकारी देने का खामियाजा भुगतने की बात कह व्यवसायी को भय व दहशत में डाल रंगदारी की मांग को दोहराया. व्यवसायी ने फिर पुलिस को इसकी जानकारी देकर FIR दर्ज करने की गुहार लगाई. फिर भी पुलिस का रवैया उदासीन रहा, इससे ग्रामीण अक्रोशित हो गए. सड़क जाम की खबर पर एसएचओ प्रसुंजय कुमार व सीओ अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और पीड़ित व्यवसायी व आक्रोशित ग्रामीण से वार्तालाप कर रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया, जिससे करीब पांच घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. 


यह भी पढ़ें -


'आरोप लगने से कोई दोषी नहीं हो जाता', रिमांड होम में शोषण मामले पर मदन सहनी की प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या कहा


Bihar Crime: मुंगेर में बालू माफियाओं की दबंगई, सिपाहियों को वर्दी उतार कर पीटा, मोबाइल और नकद भी छीन ली