बेतिया: जिले के मझौलिया थाना के लालसरैया में शनिवार को दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत (Bettiah News) हो गई. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. परिजन दबी जुबान जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं और पुलिस पर मामले की लीपा-पोती करने का आरोप भी लगा रहे हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई. पुलिस एक शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


गांव में संदिग्ध दो मौत


ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब से मौत के बाद एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के बाद ग्रामीण लौट रहे थे. इसके बाद दूसरी मौत की सूचना मिली. संदिग्ध दो मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक किशोरी साह के परिजनों ने बताया कि किशोरी साह बखरिया के धांगड टोली में शराब पिए थे. इससे रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. परिजनों को किशोरी साह के पॉकेट से शराब का पैकेट भी मिला. वहीं, मिले शराब को आंशु पासवान ने सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा- पुलिस


बेतिया के एसपी अमरकेश डी ने बताया कि दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अशोक शाह पूर्व से बीमार चल रहे थे, जिनकी शनिवार को मौत हुई है. वहीं, किशोरी साह की मौत हुई है. किशोरी साह के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चला सकेगा. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: प्रभुनाथ सिंह को 'सुप्रीम सजा' पर सुशील मोदी ने सुनाई गोलीबारी कांड की खौफनाक दास्तान, लालू-नीतीश को घेरा