लखीसराय सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, विजय कुमार सिन्हा बोले- विधायक निधि से करुंगा खर्च
विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वह सदर अस्पताल को और जनोपयोगी बनाने के लिए अपने विधायक निधि कोष से भी राशि खर्च करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके लिए जनता जनार्दन है. जब जनता ने आशीर्वाद दिया है तो उनकी सेवा ही उनका संकल्प है.
![लखीसराय सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, विजय कुमार सिन्हा बोले- विधायक निधि से करुंगा खर्च people of lakhisarai will not face problem in corona vijay kumar sinha said will spend from mla fund ann लखीसराय सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, विजय कुमार सिन्हा बोले- विधायक निधि से करुंगा खर्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/de92ffacb4b72d5ac9a3d7698140dd28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखीसरायः सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की असुविधा को देखते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की पहल पर सदर अस्पताल परिसर में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के इस दौर में लखीसराय जिला में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए विजय कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री से बाती की है जिसके बाद इस दिशा में पहल करने के लिए आश्वासन मिला है.
विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वह सदर अस्पताल को और जनोपयोगी बनाने के लिए अपने विधायक निधि कोष से भी राशि खर्च करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके लिए जनता जनार्दन है. जब जनता ने आशीर्वाद दिया है तो उनकी सेवा ही उनका संकल्प है. बताया कि स्वास्थ्य मंत्री से लखीसराय जिला अस्पताल में जेनरेटर, दवा दुकान, एंबुलेंस सेवा के बारे में चर्ची की गई.
जिले के सभी प्रखंडों के अस्पतालों की बदलेगी सूरत
इसके अलावा लखीसराय, बड़हिया सहित जिले के सभी प्रखंडों में अवस्थित सरकारी अस्पतालों की बेहतरी के लिए बातचीत की गई जिसपर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का रूख काफी सकारात्मक रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में एंबुलेंस सेवा की बेहतरी के लिए स्थानीय जिलाधिकारी को उन्होंने सतत निगरानी का आदेश दिया है. जिले के सभी प्रखंडों में सामुदायिक भोजनालय जल्द चालू करने का आदेश भी जिलाधिकारी को दिया गया है. निर्देश के बाद कुछ तो शुरू भी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पूर्व मंत्री और RJD के वरिष्ठ नेता रामविचार राय का कोरोना से निधन, पार्टी में शोक की लहर
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से की 214 एमटी ऑक्सीजन देने की मांग, हरसंभव मदद का मिला भरोसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)