Makar Sankranti 2022: बिहार समेत पूर्वांचल में शुक्रवार यानि 14 जनवरी को मकर संक्राति मनाई जाएगी. गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही लोग दान-पुण्य करेंगे. साथ ही ब्राह्मणों को भोजन करा कर खुद भी दही, चूड़ा, गुड़, तिलकुट आदि खाएंगे. मकर संक्राति में दही का बड़ा महत्व होता है. ऐसे में बाजार में दूध की डिमांड बढ़ जाती है. साथ ही रेडिमेड दही की भी मांग बढ़ जाती है. इस वजह से बाजार में इन दोनों चीजों की किल्लत हो जाती है. लेकिन इस बार सुधा ने लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए दूध और दही दोनों की पूरी व्यवस्था कर दी है.
दही के अगल-अगल पैकेट उपलब्ध
मकर संक्राति के अवसर पर कॉम्फेड द्वारा पटना शहर में सुधा दही की उपलब्धा सुनिश्तित करने हेतु सामान्य आपूर्ति वाहन के अलावा दो दही स्पेशल वाहन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से पूरे शहर में दिन भर दही की आपूर्ती की जाएगी. कॉम्फेड द्वारा उपभोक्ताओं को देखते हुए दही के अगल-अगल पैक और अगल-अगल साइज में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका मुल्य इस प्रकार हैं -
- सुधा मिस्टी दही ( 80 ग्राम) - 10 रुपये
- सुधा प्लेन दही (400 ग्राम) - 29 रुपये
- सुधा प्लेन दही (1 किलोग्राम) - 65 रुपये
- सुधा प्लेन दही (2 किलोग्राम) - 200 रुपये
- सुधा प्लेन दही (5 किलोग्राम) - 475 रुपये
- सुधा प्लेन दही (15 किलोग्राम) - 1125 रुपये
टैंकरों से होगी दूध की स्पालई
वहीं, मकर संक्राति के अवसर पर दूध की मांग को देखते हुए पटना में निम्न स्थलों पर दूध की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए निम्न टाइम टेबल के अनुसार दुग्ध टैंकरों के माध्यम से तरल दूध के थोक में बिक्री की व्यवस्था की गई है. पटना शहर के इन जगहों पर 12 और 13 जनवरी को थोक उपभोक्ताओं के लिए या मिठाई दुकान और ग्राहकों के लिए दूध की व्यवस्था की गई है.
- बोरिंग रोड चौराहा - सुबह सात से दस बजे तक
- राजवंशीनगर, हनुमान मंदिर - सुबह साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक
- जगदेव पथ (बेली रोड) - दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक
- पीरबहोर थाना - सुबह सात से दस बजे तक
- दिनकर गोलंबर - सुबह साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक
- गाय घाट - दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक
यह भी पढ़ें -
तेलंगाना के CM से मुलाकात के बाद टारगेट पर आए तेजस्वी, कुशवाहा ने कसा तंज, पढ़ें क्या कुछ कहा
कोरोना संकट में शादी टलने के डर से घर से भागे युवक-युवती, फिर इस तरह लिए सात फेरे