पटना: मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. दक्षिण बिहार के हिस्सों में जहां लोग धूप और गर्म हवा के थपेड़े से परेशान रहे. वहीं, प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. जबकि शेष भाग का मौसम पूर्ववत रहा. जानकारी अनुसार पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 4.2 मिली मीटर और वाल्मीकिनगर में 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.


दक्षिण बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा


बीते 24 घंटे में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस बेगूसराय में दर्ज हुआ. जबकि सर्वाधिक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस  बक्सर में दर्ज किया गया. यहां लू जैसी स्थिति देखी गई है. मौसमविद के अनुसार सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव बना हुआ है. जबकि दक्षिण बिहार में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव जारी है. इस कारण अगले चौबीस घंटों के दौरान दक्षिण बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा.


मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा


साथ ही बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले के एक-दो स्थानों पर लू अथवा उष्ण लहर जैसी स्थिति देखी जा सकती है. मध्य उत्तर प्रदेश में स्थित चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर तक जो बना हुआ था, वो अब उत्तर पूर्व और समीपवर्ती उत्तर पश्चिम विहार में देखा जा रहा है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले चौबीस घंटों के दौरान उत्तर पूर्व बिहार के किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. दक्षिण बिहार में दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक होने  संभावना है. वहीं, उत्तर बिहार में कोई विशेष बदलाव नहीं होगी. 


यह भी पढ़ें -


बिहार में अंबेडकर जयंती के बहाने सियासत! प्रिंस पासवान ने कह दी बड़ी बात, चुनाव आएगा तो सबका पैर छुएंगे चिराग


Bihar News: केंद्रीय विद्यालयों में सांसद और डीएम कोटे से एडमिशन पर रोक, सुशील कुमार मोदी ने बताए इसके फायदे