बिहारः वैशाली की जनता का फूटा गुस्सा, कहा- LJP सांसद वीणा देवी 'लापता', खोजने वाले को देंगे इनाम
आरजेडी नेता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सांसद वीणा देवी क्षेत्र से गायब हैं. चुनाव के समय बेटा और बहु कहकर उन्होंने विश्वास में लेकर वोट ले लिया. वे अब जनता से दूर रहकर कौन सा फर्ज निभा रही हैं. जो कल वादा करता था आज वही जनता से दूर है.
वैशालीः जिले में कोरोना महामारी के बीच क्षेत्र से गायब नेताओं पर अब कई तरह के आरोप लगने लगे हैं. वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एलजेपी की सांसद वीणा देवी के प्रति शुक्रवार को लोगों में नाराजगी दिखी. आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने क्षेत्र से गायब सांसद वीणा देवी को खोजकर लाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है.
केदार प्रसाद यादव ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सांसद वीणा देवी क्षेत्र से गायब हैं. चुनाव के समय बेटा और बहु कहकर उन्होंने विश्वास में लेकर वोट ले लिया. वे अब जनता से दूर रहकर कौन सा फर्ज निभा रही हैं. जो कल वादा करता था आज वही जनता से दूर है. क्षेत्र में कोरोना की महामारी से हर दिन लोगों की मौत हो रही और सिस्टम लोगों की जान बचाने में नाकाम है.
आपदा में नेताओं को जनता के बीच मदद पहुंचाने की जरूरत
आरजेडी नेता केदार ने कहा कि इस आपदा के समय में नेताओं को जनता के बीच मदद पहुंचाने की जरूरत है. उन्हें खोजने के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर लगवाए गए हैं. जो वीणा देवी को खोज कर लाएगा उसे पांच हजार का इनाम दिया जाएगा. इस आरोप के बाद एबीपी न्यूज ने सांसद वीणा देवी से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया. वीणा देवी ने कहा कि वह जितना हो सकता है अपने क्षेत्र के लिए कर रही हैं. लोग उन्हें फोन करते हैं या जो मदद मांगते हैं उसके लिए वह हमेशा तैयार रहती हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार वे खुद भी पॉजिटिव हो गईं थीं. अभी जितना हो सकता है वह कर रही हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः लॉकडाउन पर राजनीति ‘अनलॉक’, ललन सिंह ने कहा- लालू यादव के रास्ते पर नहीं चलें तेजस्वी
Bihar Lockdown: कैमूर में प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा