सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को जेडीयू के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल के बयान से नाराज वैश्य समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. वैश्य समाज को लेकर सार्वजनिक रूप से अपशब्द का प्रयोग करने से नाराज लोगों ने शहर के शंकर चौक पर विधायक का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. इस मौके पर जिले के सैकड़ों वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे.


इस दौरान वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की ओर से वैश्य समाज के लोगों के लिए प्रयोग किए गए अमर्यादित भाषा की हम कड़ी निंदा करते हैं. जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और सार्वजनिक रूप से गोली मार देने की धमकी देने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की वजह से जेडीयू रसातल में पहुंच जाएगी.


उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. विधायक गोपाल मंडल के बयान से लगता है कि वे मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं और यही वजह है कि वो अपनी हैसियत भूल कर अनाप-शनाप बोल रहे हैं.


राजीव रंजन शाह ने कहा कि अगर जेडीयू समय रहते अपने इस गैर जिम्मेदार विधायक पर लगाम नहीं लगाती है तो इसका खामियाजा नीतीश कुमार और जेडीयू को भविष्य में भुगतना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें -


RLSP-JDU के विलय की उपेंद्र कुशवाहा ने की घोषणा, कहा- एक विचारधारा के लोगों का साथ रहना है जरूरी

RLSP-जेडीयू के विलय को RJD ने बताया दो 'शून्यों' का मिलन, कहा- नहीं मिलने वाला कोई लाभ