औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किसी राजनीतिक दल ने अभी तक आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. लेकिन कई क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवार अपनी प्रबल दावेदारी बताते हुए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेत्री डॉ. कांति सिंह अपने बेटे ऋषि के लिए जनसंपर्क करने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के दाउदनगर पहुंची, जहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.


पूर्व केंद्रीय मंत्री को बैरंग लौटना पड़ा वापस


पूर्व मंत्री अगनूर मोड़, केरा, सिपहा गौरेया और जमुआवां क्षेत्र में दौरे पर थी. इसी दौरान स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का गुस्सा इतना था कि उन्होंने न सिर्फ कांति सिंह वापस जाओ के नारे लगाए बल्कि काले झंडे भी दिखाए. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह को बैरंग वापस लौटना पड़ा.


स्थानीय लोग हैं खासा नाराज


मालूम हो कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल आरजेडी के वीरेंद्र सिन्हा विधायक हैं. इसके बावजूद यहां से पार्टी नेतृत्व द्वारा कांति सिंह के बेटे ऋषि को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है, जिसको लेकर स्थानीय लोग खासा नाराज हैं. अपने बेटे को विधायक बनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.कांति सिंह पिछले कई वर्षों से प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं.


पूर्व मंत्री का बेटा अभी है बिल्कुल नया


इसी क्रम में वह बुधवार को बेटे के लिए समर्थन मांगने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के दाउदनगर पहुंची थी लेकिन वहां उनका जमकर विरोध किया गया. लोगों ने कहा कि पूर्व मंत्री का बेटा अभी बिल्कुल नया है. फिलहाल उसे अभी क्षेत्र को समझने का मौका देना चाहिए न कि उम्मीदवार बनाना चाहिए.