बाइक चोर की लोगों ने जमकर की पिटाई, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई आरोपी की जान
थाना अध्यक्ष धनन्जय पांडये ने बताया कि चोर से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जायेगा. फिलहाल इस मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की गई है.
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिले के व्यस्ततम बाजार में चोरी की कोशिश करते पकड़े जाने के बाद लोगों ने पहले तो चोर से पूछताछ की, फिर लात-घूंसों और बेल्ट से उसकी पिटाई शुरू कर दी.
इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग नहीं मानें और युवक की पिटाई करते रहे. ऐसे में काफी मुश्किल से पुलिस ने चोर को भीड़ से बचाया और थाने लेकर चले गयी.
एटीएम के बाहर से चोरी कर रहा था बाइक
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चकसिकन्दर बाजार निवासी अरविंद कुमार सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर बिदुपुर बाजार स्थित पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने गए थे. इसी बीच उनकी बाइक का लॉक खोलकर चोर बाइक लेकर जाने लगा. इधर, एटीएम से जब अरविंद की नज़र चोर पर पड़ी तो उसने चिल्लाना शुरू किया. युवक को चिल्लाते सुन कई लोग चोर के पीछे लग गए और दौड़ा कर पकड़ लिया.
चौकीदार ने दी पुलिस को सूचना
चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इधर, बैंक ड्यूटी पर लगे चौकीदार ने भीड़ के आक्रोश को देख अविलम्ब थाने को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उग्र भीड़ से युवक की जान बचाई. बाइक चोर युवक की पहचान पहाड़पुर दियारा निवासी अमन कुमार के रूप में की गई है.
इस मामले में थाना अध्यक्ष धनन्जय पांडये ने बताया कि चोर से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जायेगा. फिलहाल इस मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की ली है.
यह भी पढ़ें -
क्या आप 0000000000 जैसा मोबाइल नंबर जानते हैं? नहीं न, लेकिन बिहार में ऐसा कमाल हुआ है, जानिए- माजरा राज्यसभा में उठा बिहार में कोरोना जांच में 'फर्जीवाड़े' का मामला, RJD ने की जांच की मांग