जहानाबाद: प्रदेश के जहानाबाद जिला स्थित सदर अस्पताल में गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इलाज कराने आए दो पक्ष के लोग आपस मे भीड़ गए और मारपीट करने लगे. मारपीट की वजह से कुछ देर के लिए सदर अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि, घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया.
बच्चों के विवाद में हुई थी मारपीट
दरअसल, परस बिगहा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में दो महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में भी दोनों पक्ष तू-तू मैं-मैं कर एक बार फिर से भिड़ गए और मारपीट करने लगे. वहीं, उस मारपीट में एक और युवक घायल हो गया. इस घटना से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई.
घायल के परिजनों ने बताया कि एक बच्चा मिट्टी का तेल लेकर जा रहा था. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तेल गिरा दिया, जिसके बाद दोनों पक्षो में मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष से एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर थाने के एसआई राजेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत कराया. इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -