राजधानी पटना में 8 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी युवक की लोगों ने पीट-पीटकर ले ली जान
घटना के संबंध में थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि युवक की माैत हाे गई है. बच्ची का मेडिकल कराया गया है. वह कूड़ा-कचरा उठा कर बेचता था. बच्ची का परिवार भी यही काम करता है.

पटना: राजधानी पटना में बुधवार को 8 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी युवक की लोगों नेे लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी. घटना पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के नयाटाेला स्थित स्लम बस्ती की है. मिली जानकारी अनुसार 30 वर्षीय रेप आरोपी टुनटुन 8 वर्षीय बच्ची को जबरन अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही कई लोग मौके पर पहुंचे टुनटुन मांझी काे लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घायल काे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई. घटना के संबंध में स्थानीय लाेगाें ने बताया कि वह नशे की हालत में था. आरोपी और उस बच्ची का घर आसपास ही है. बच्ची का इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि युवक की माैत हाे गई है. बच्ची का मेडिकल कराया गया है. आरोपी अकेले रहता था. वह कूड़ा-कचरा उठा कर बेचता था. बच्ची का परिवार भी यही काम करता है.
फिलहाल रेप के मामले में पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस केस दर्ज करेगी. हालांकि आराेपी जिंदा रहता ताे उसपर पाॅक्साे एक्ट की धाराओं के साथ ही रेप का केस दर्ज हाेता. लेकिन अब आरोपी की माैत के मामले में हत्या का केस होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

