पटना: मार्च में ही भीषण गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार से हवा की रुख में परिवर्तन होगा, जिस वजह से लोगों को ठंडक मेहसूस होगी. साथ ही तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं. पूर्वा हवा चलने की वजह से आगामी 30 मार्च तक हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विदों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से गुजर रहे ट्रफ लाइन के कारण बिहार के उत्तर-पूर्वी भाग सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं.


हवा के परिवर्तन से मौसम में होगा ठंडापन 


मौसम विभाग के अनुसार आज से अगर पूर्वा हवा चलती है, तो तेज धूप और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. उसके साथ ही किसानों को भी फायदा होने वाला है. हवा के परिवर्तन से मौसम में ठंडापन होगा, जिससे खेत में लगे रबी फसल, सब्जियों और आम के मंजर को लाभ होगा. वहीं, अगर 30 मार्च को हल्की बारिश होती है, तो सब्जियों और फलों की खेती करने वाले किसानों को फायदा हो सकता है. हालांकि, अगर बारिश तेज हुई तो रबी फसल को नुकसान पहुंचने की भी संभावना है. 


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें- आज के रेट


बांका रहा सबसे गर्म जिला


मालूम हो कि अभी राज्य में पछुआ हवा चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार 1.5 किलोमीटर ऊपर से हवा का बहाव है, जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. बिहार में शनिवार को बांका में 40 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा. जबकि पटना में 38.4 डिग्री तापमान अधिकतम और 21.4 डिग्री सेल्सियस तापमान न्यूनतम रहा. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में 18 मार्च से सामान्य से 3 से 4 डिग्री तापमान अधिक चल रहा है, जिस कारण तेज धूप से लोगों को परेशानी हो रही है. 


यह भी पढ़ें -


Gaya News: जीडी गोएनका पब्लिक स्कूल के छात्र की विसरा रिपोर्ट में आई सल्फास खाने की बात, 16 फरवरी को हुई थी मौत


Bihar News: विधानसभा स्पीकर दिल्ली रवाना, आलाकमान से मिलकर नीतीश से हुई बहस को लेकर रखेंगे बात! पढ़ें पूरी खबर