(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जहरीली शराब पीने से शख्स की मौत, दोस्त से बाजी लगाने के बाद पी ली थी अत्यधिक शराब
घटना की जांच करने पहुंचे सदर डीएसपी ने बताया विषाक्त पदार्थ के सेवन के कारण युवक की मौत हुई है. मामला शराब से जुड़ा हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा में रविवार को शख्स की मौत हो गयी. मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अत्यधिक शराब की पीने की वजह से युवक की मौत हुई है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से उसकी जान गई है. बता दें कि मृतक कारपेंटर का काम करता था और रविवार को भी वो रोज की तरह सुबह छह बजे काम करने दुकान गया था.
बाजी के चक्कर में पी ली अधिक शराब
मृतक के परिजनों ने बताया कि जिसके दुकान पर वो काम कर रहा था, उसने मृतक से शराब पीने की बाजी लगाई. शर्त के चक्कर में अत्यधिक शराब पीने के बाद वो बेहोश हो गया. इधर, जब परिजन पिंटू का खाना लेकर पहुंचे तो देखा कि वह बेहोश पड़ा हुआ है. जब परिजनों ने पूछताछ की, तो बताया गया कि उसने अधिक शराब पी है, इसलिए सो गया है, बाद में उठ जाएगा.
लेकिन शाम तक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृत व्यक्ति की पहचान चौसा के जयराम राम के रूप में की गयी है. इस पूरे मामले में परिजनों का आरोप है कि दुकानदार ने अधिक मात्रा में जहरीली शराब पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
आरोपित दुकानदार से पुलिस ने की पूछाताछ
फिलहाल, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुकानदार को शराब पिलाने के आरोप में हिरासत लिया है. वहीं, उससे पूछताछ की जा रही है. दुकानदार के पिता सिया राम चौधरी ने बताया कि सूबे में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. सभी जगह शराब मिल रही है.
इधर, घटना की जांच करने पहुंचे सदर डीएसपी ने बताया विषाक्त पदार्थ के सेवन के कारण युवक की मौत हुई है. मामला शराब से जुड़ा हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. कुछ लोगों से थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Corona Update: बिहार में एक बार फिर कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, छह लोगों की मौत