नालंदा: जिले के चेरो ओपी थाना इलाके के खरूआरा गांव में शनिवार को में बदमाशों ने चार गोलियां मारकर और चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की मौत (Nalanda News) के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान खरुआरा गांव निवासी 50 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व में हुई हत्या के प्रतिशोध में यह घटना हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
'कपड़ा की खरीदारी करने गए थे'
मृतक के छोटे भाई नीतीश यादव ने बताया कि राजेश और दो भतीजे के साथ बाजार से कपड़ा खरीद कर घर लौट रहे थे. शादी में न्योता देने के लिए कपड़ा की खरीदारी करने गए थे. इस दौरान भोनू यादव और उसके पुत्र लल्लू समेत 9 बदमाशों ने घेर लिया और गोलीबारी करने लगे. गोली की आवाज सुनने के बाद किसी तरह भागे, लेकिन बदमाशों ने बड़े भाई की गोलियों से छलनी कर दिया. चार गोली लगने से उनकी मौत हो गई.
पुलिस घटना की जांच में जुट गई है
बताया ये भी जाता है कि वर्ष 2019 में शंकर यादव की हत्या हुई थी, जिसमें उन लोगों को आरोपित किया गया था. अंदेशा है कि उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है. सभी आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं. वहीं, इस मामले को लेकर ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.