सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शनिवार को पहली बार देशी हथियार बनाने वाले एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. जिले के राघोपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा गांव में छापेमारी कर अशोक शर्मा के घर से दो देसी कट्टा, कुछ पाइप और हथियार बनाने वाली मशीन को बरामद किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चाओ का बाजार गर्म है. 


ध्यान भटकाने के लिए अपनाई थी तरकीब


बताया जाता है कि आरोपी अशोक शर्मा कुछ सालों पहले तक हथियार बनाने का काम करता था. इसकी जानकारी बहुत लोगों को हो गई थी. लेकिन, शातिर अशोक शर्मा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीते कुछ दिनों से ईंट चिमनी में नौकरी करने लगा था, जिससे की लोगों को उसके धंधे पर शक नहीं हो. लेकिन इस बीच उसके पुराने धंधे की सूचना पुलिस को किसी ने दे दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.


नजर रख रहे थे स्थानीय लोग


स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ दिनों से अशोक शर्मा ईंट चिमनी पर कम ही जाया करता था. वो ज्यादा समय घर में ही रहता था. वहीं, नए-नए लोगों का आना-जाना अशोक के घर लगा रहता था. ऐसे में उन्होंने अशोक पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान किसी ग्राहक ने ग्रामीणों को अशोक द्वारा हथियार बनाने और बेचने के बात की पुष्टि कर दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.


गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


कार्रवाई के संबंध में बीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि राघोपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धरहरा धत्ता टोला वार्ड नं-7 में अशोक शर्मा पिता मुनिलाल शर्मा अवैध हथियार बनाने और बेचने का काम करता है. इसके बाद राघोपुर थाना अध्यक्ष के अवुवाई में टीम का गठन किया गया और अशोक शर्मा के घर की तलासी ली गई. इस दौरान दो देशी कट्टा, 3:5 एमएम का 9 खाली खोखा, हथियार बनाने का औजार जब्त किया गया. वहीं, मौके से आरोपी अशोक शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें -


तेजप्रताप यादव का आरोप- पिता लालू यादव को दिल्ली में ‘बंधक’ बनाकर रखा गया, पटना नहीं आने दिया जा रहा


LJP Symbol Freeze: चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को चुनाव आयोग से लगा झटका, चुनाव चिह्न किया फ्रीज