मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया. मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना इलाके के इमलीचट्टी का है, यहां पत्नी के डर से शादीशुदा शख्स प्रेमिका के साथ फरार हो गया. दरअसल, कोरोना संकट के बीच शख्स प्रेमिका के साथ इमलीचट्टी स्थित एक होटल में गया था. इसी बीच शख्स की पत्नी पुलिस को लेकर होटल पहुंच गई. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच अपनी प्रमिका के साथ शख्स फरार हो गया.


चिढ़ाने के लिए किया था वीडियो कॉल    


दरअसल, उक्त शख्स ने पत्नी को वीडियो कॉल करके ये जानकारी दी थी कि वो अपनी गर्लफ्रैंड के साथ होटल में है. उसने पत्नी से कहा, "देखे तेरे से बेहतर लड़की के साथ हूं. तेरी तो मैं जिंदगी नर्क कर दूंगा." ऐसे में पत्नी आनन-फानन गोद में अपने बच्चे को लेकर पुलिस के साथ होटल पहुंच गई और वहां हंगामा शुरू कर दिया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. 


Samrat Ashok Controversy: बिहार NDA में लगी 'आग' बुझाने में जुटे सुशील मोदी, BJP-JDU को बयानबाजी नहीं करने की दी नसीहत


बाइक छोड़कर भाग गया शख्स 


इधर, पत्नी के आने की बात सुनकर पति प्रमिका को लेकर अपनी बाइक होटल के ही पास छोड़कर ऑटो से फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब के कारोबार में संलिप्त है और अक्सर स्टेशन के समीप इन्हीं होटलों में ठहरता है. यहां वो हमेशा कई लड़कियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अय्याशी करता है.


मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्री नगर की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी आशीष कुमार नाम युवक से हुई है. शादी के बाद से ही आशीष का कई लड़कियों से अफेयर चलता रहा है. साथ ही वह शराब कारोबारी भी है. घटनास्थल पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया. पीड़िता ने बताया कि अक्सर उसका  पति आशीष अलग-अलग लड़कियों को लेकर होटल में आया करता है. इसके साथ ही शराब का डीलिंग भी वो यहीं से करता है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि ये पति-पत्नी का विवाद है. महिला को लिखित आवेदन देने पर कारवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: कोरोना 'भगाने' के लिए मुजफ्फरपुर में लोगों ने किया हवन, कहा- वैज्ञानिक फेल, साइंस पर हमें भरोसा नहीं


Bihar Politics: संजय जायसवाल की JDU प्रवक्ता को 'नसीहत', शराबबंदी का सच जानना हो तो आम लोगों से करें बात