(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nitish kumar Security Breach: CM नीतीश पर हमला करने वाला शख्स अस्पताल में भर्ती, मानसिक रोग का इलाज करेंगे डॉक्टर
मुख्यमंत्री ने शख्स पर दंडात्मक कार्रवाई करने के बजाय उसका इलाज कराने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के फलस्वरूप शख्स को मनोरोग के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला करने वाले शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री पर हमला करने वाला शख्स जिसकी पहचान शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू में गई थी, को मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया था.
मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश
ऐसे में मुख्यमंत्री ने उस पर दंडात्मक कार्रवाई करने के बजाय उसका इलाज कराने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के फलस्वरूप शख्स को मनोरोग के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी संबंधित थाना की पुलिस ने दी है.
Man who assaulted Bihar CM Nitish Kumar two days ago admitted to hospital for psychiatric treatment: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2022
जानें क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान रविवार को एक व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरे में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया था, जिसे पकड़ लिया गया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि उक्त व्यक्ति का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है.
ऐसे में मुख्यमंत्री ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने और उसकी समस्या को समझकर समाधान करने व उसकी चिकित्सा में जरूरी सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री मौके मौजूद गार्ड को भी कहा था कि वे शख्स के साथ मारपीट ना करें. उससे पूछें उसे क्या समस्या है और उसका समाधान करें.
यह भी पढ़ें -