एक्सप्लोरर
Advertisement
Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला भोजपुर से गिरफ्तार, लॉरेंस गैंग के नाम पर किया था फोन
Pappu Yadav Death Threat: गिरफ्तार किया गया युवक शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया का रहने वाला है. वह वाकई लॉरेंस गैंग का सदस्य है या फिर सिरफिरा है इसके बारे में अभी कुछ सामने नहीं आया है.
Pappu Yadav Threat: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में एक युवक को पुलिस ने बिहार के भोजपुर से गिरफ्तार किया है. भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से युवक की गिरफ्तारी हुई है. उसका नाम रामबाबू राय बताया जा रहा. पूर्णिया की पुलिस भी शाहपुर पहुंची थी. गिरफ्तारी के बाद पूर्णिया की पुलिस युवक को अपने साथ लेकर चली गई है. सोमवार (02 दिसंबर) को इसकी पुष्टि शाहपुर थाना प्रभारी ने की है.
शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रामबाबू राय डुमरिया का रहने वाला है. उसके पिता का नाम रामेश्वर यादव है. गिरफ्तार करने के बाद पूर्णिया की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है. फिलहाल युवक से पुलिस पूछताछ करेगी तब पता चलेगा कि उसने ऐसा क्यों किया है. वह वाकई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है या फिर कोई सिरफिरा है जल्द इसके बारे में पूर्णिया के एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे सकते हैं.
पांच से छह दिन में मारने की दी थी धमकी
पांच से छह दिन में मारने की दी थी धमकी
बता दें कि बीते रविवार (01 दिसंबर) को यह मामला सामने आया था. फोने करने वाले युवक रामबाबू राय ने व्हाट्सएप कॉल करके कहा था कि पप्पू यादव को पांच से छह दिन में मारने का ऑर्डर मिला है. हम लोग बहुत जल्द मारेंगे, हम लोग पटना पहुंच चुके हैं. उसने 7480840395 नंबर से एक वीडियो मैसेज भेजा था. इसके अलावा इसी नंबर से उसने व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल भी किया था. ये फोन कॉल सांसद पप्पू यादव के करीबी को किया गया था.
युवक ने कहा था कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले. हमें जहां मिलेगा वहीं मारेंगे. कत्ल करने का ऑर्डर है. बता दें कि एक-दो नहीं बल्कि कई कॉल पप्पू यादव को आ चुके हैं. हाल ही में उनके दोस्त ने बुलेट प्रूफ कार दी है. पप्पू यादव ने शुरू में अपनी सुरक्षा की मांग भी की थी. हालांकि धमकी को लेकर अब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई है.
युवक ने कहा था कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले. हमें जहां मिलेगा वहीं मारेंगे. कत्ल करने का ऑर्डर है. बता दें कि एक-दो नहीं बल्कि कई कॉल पप्पू यादव को आ चुके हैं. हाल ही में उनके दोस्त ने बुलेट प्रूफ कार दी है. पप्पू यादव ने शुरू में अपनी सुरक्षा की मांग भी की थी. हालांकि धमकी को लेकर अब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion