Petrol-Diesel Price Hike in Bihar: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं आ रही कमी, जानिए- अक्टूबर में बढ़े कितने दाम
Petrol-Diesel Price Hike in Bihar: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में बिहार में भी पेट्रोल और डीजल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है.
Petrol-Diesel Price Hike in Bihar: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में बिहार में भी पेट्रोल और डीजल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. बिहार के कई जिलों जैसे- मुंगेर, मधुबनी, किशनगंज में राजधानी पटना से भी ज्यादा पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. बढ़ती महंगाई ने बिहारवासियों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से राज्य के लोग काफी परेशान हैं और सरकार से दाम कम करने की अपील कर रहे हैं.
आज भी कीमतों में इजाफा हुआ और इस तरह पेट्रोल पटना में 113.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
शनिवार को राजधानी पटना में डीजल 104.64 रुपये प्रति लीटर रहा. शुक्रवार को 104 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. लखीसराय में डीजल 105.83, मुंगेर में 105.97, मधुबनी में 105.56, किशनगंज में 106.33, मुजफ्फरपुर में 105.10, गया में 105.32, गोपालगंज में 106.17, दरभंगा में 104.68, कटिहार में 105.96, सिवान में 105.68, शिवहर में 105.56, वैशाली में 104.62, वेस्ट चंपारण में 106.10, सुपौल में 105.64 और पूर्णिया में 105.75 रुपये प्रति लीटर डीजल रहा.
एक महीने में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
बिहार की राजधानी पटना में एक अक्टूर को पेट्रोल 104.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था जो आज 113.10 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. इस तरह डीजल एक अक्टूबर को 96.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था जो अब 104.71 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. इस तरह अक्टूबर में पेट्रोल के दाम में 8.54 रुपये का इजाफा हुआ, जबकि डीजल के दाम में 8.14 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
इन जिलों पर भी डालें एक नजर
वहीं, शनिवार को राजधानी पटना में पेट्रोल 113.07 रुपये प्रति लीटर रहा. जबकि शुक्रवार को 112.42 रुपये प्रति लीटर रहा. लखीसराय में पेट्रोल 114.33, मुंगेर में 114.50, मधुबनी में 114.07, किशनगंज में 114.89, मुजफ्फरपुर में 113.58, गया में 113.80, गोपालगंज में 114.70, दरभंगा में 113.13, कटिहार में 114.49, सिवान में 114.17, शिवहर में 114.07, वैशाली में 113.04, वेस्ट चंपारण में 114.62, सुपौल में 114.19 और पूर्णिया में 114.8 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते एक महीने में राज्य में 26वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है.
हर दिन होता है कीमतों में बदलाव
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए कीमत लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें :-