Petrol Diesel Price: बिहार के इन जिलों में महंगा हुआ है पेट्रोल-डीजल, जानें आज की ताजा कीमत
Todays Fuel Price:तेल कंपनियों ने प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी तेल की ताजा कीमत सुबह छह बजे अपडेट किए हैं. देश भर में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट बदलते रहते हैं.
![Petrol Diesel Price: बिहार के इन जिलों में महंगा हुआ है पेट्रोल-डीजल, जानें आज की ताजा कीमत Petrol-diesel has become costlier in these districts of Bihar, know today's latest price Petrol Diesel Price: बिहार के इन जिलों में महंगा हुआ है पेट्रोल-डीजल, जानें आज की ताजा कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/f34dcd8cd1fb57466aa4c23443fffd6d1673920084092576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दामों में फिलहाल स्थिरता है. कुछ पैसों की गिरावट और बढ़ोतरी के साथ प्रतिदिन कई जिलों के दाम अपडेट होते रहते हैं. सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह छह बजे ताजा कीमत जारी करती हैं. आज मंगलवार है और तेल की कीमत में कुछ खास बदलाव नहीं है. कुछ जिलों में दाम बढ़े हैं. अररिया में मंगलवार को पेट्रोल 109.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा अरवल में 107.81 रुपये प्रति लीटर है. औरंगाबाद में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 108.57 रुपये प्रति लीटर है तो बांका में 108.84 रुपये है.
जिलों में आज की कीमत
बेगूसराय- बेगूसराय में पेट्रोल के दाम 107.10 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 93.74 रुपये प्रति लीटर है.
भागलपुर- भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.36 रुपये प्रति लीटर है.
भोजपुर- भोजपुर में आज पेट्रोल के रेट 107.89 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.63 रुपये प्रति लीटर है.
बक्सर- बक्सर में पेट्रोल के दाम 108.57 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.46 रुपये प्रति लीटर है.
दरभंगा- दरभंगा में पेट्रोल के दाम 107.90 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
गोपालगंज- गोपालगंज में आज पेट्रोल के दाम 109.01 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.16 रुपये प्रति लीटर है.
जहानाबाद- किशनगंज में पेट्रोल के दाम 107.74 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.51 रुपये प्रति लीटर है.
समस्तीपुर- समस्तीपुर में पेट्रोल के दाम 107.61 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 95.50 रुपये प्रति लीटर है.
पूर्णिया- सहरसा में पेट्रोल के दाम 108.71 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 94.79 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में आज के रेट
राजधानी पटना में मंगलवार को पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं देखा जाए तो सोमवार को भी यही रेट थे. डीजल के रेट 94.04 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही सुपौल में पेट्रोल के दाम 108.51 रुपये प्रति लीटर कीमत है. वैशाली में 107.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. सीवान में पेट्रोल के भाव 108.62 रुपये प्रति लीटर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)