(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दामों में क्या हुआ है कोई बदलाव? जानिए पटना-गया समेत अन्य जिलों में भाव
Petrol Diese Rate in Bihar Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के रेट में स्थिरता है. हालांकि देखा जाए तो रविवार को एक दो शहरों में पेट्रोल के रेट में एक रुपये की बढ़ोतरी और गिरावट है.
पटना: तेल कंपनियों ने रविवार को बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव में कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं. पटना, गया, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय में शनिवार के मुकाबले रविवार को भी दाम स्थिर हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के बढ़ते और गिरते भाव के बीच रविवार को भी भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने तेल के दाम जारी किए हैं.
पटना में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
तेल के दाम जहां शनिवार को राजधानी पटना में 107.74 रुपये प्रति लीटर था वहीं रविवार को भाव 107.24 प्रति लीटर है. इसके अलावा गया में आज तेल के दाम 108.61 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम में भी स्थिरता है. आज पटना में डीजल की रेट 94.05 प्रति लीटर है. हालांकि देखा जाए तो पटना और गया में कल के मुकाबले रेट सेम लगभग सेम है. केवल बिहार के अररिया में तेल के दाम में एक रुपये ज्यादा की बढ़ोतरी है.
देखिए अन्य जिलों में तेल के दाम
अररिया- अररिया में आज पेट्रोल के दाम 109.23 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.88 रुपये प्रति लीटर है.
दरभंगा- दरभंगा में आज पेट्रोल के दाम 107.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है
भोजपुर- भोजपुर में आज पेट्रोल के दाम 107.89 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.6 रुपये प्रति लीटर है.
पूर्णिया- पूर्णिया में पेट्रोल के दाम में कल के मुकाबले आज गिरावट है. आज पेट्रोल के दाम 108.71 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.39 रुपये प्रति लीटर है
मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 107.98 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.70 रुपये प्रति लीटर है.
कैसे पता करें रेट
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के भाव हर रोज सुबह छह बजे अपडेट होते हैं. हर रोज की रेट कार्ड जारी की जाती है. पेट्रोल और डीजल के दाम रोज एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए नंबर 9224992249 पर आप मैसेज कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी पेट्रोल पंप का कोड डालकर इस नंबर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिखकर 9223112222 पर टेक्स्ट डालकर अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.