Petrol Diesel Price: यहां देखें बिहार में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, जानिए अपने शहर का हाल
Todays Petrol Diesel Price in Bihar: तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव जारी किए हैं. एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कुछ शहरों में गिरावट और बढ़ोत्तरी है.
पटना: तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी करती हैं. सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम जारी किए गए हैं. बिहार के सभी शहरों में लगभग तेल के भाव स्थिर हैं. हालांकि एक दो शहरों में सोमवार को फिर से कुछ रुपये या पैसों की बढ़ोतरी और कमी आई है. पेट्रोल की बात करें तो आज अररिया में कल के मुकाबले फिर से एक रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं बेगूसराय में एक रुपये कम हुआ है पेट्रोल.
पटना में क्या है रेट?
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दामों में स्थिरता है. रविवार को जो रेट 107.74 था वो सोमवार को 107.24 है. इसके अलावा गया में पेट्रोल के दाम 108.36 रुपये प्रति लीटर हैं. हालांकि देखा जाए तो दोनों ही जगह पेट्रोल के दामों में स्थिरता है. गया में रविवार को 108.61 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल था. डीजल के रेट समान्य हैं. आज डीजल का भाव 94.51 रुपये प्रति लीटर है.
अन्य प्रमुख जिलों का रेट देखें
मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में सोमवार को पेट्रोल 107.55 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का दाम 94.51 रुपये प्रति लीटर है.
दरभंगा- दरभंगा में सोमवार को पेट्रोल 107.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.63 रुपये प्रति लीटर है
नालंदा- नालंदा में सोमवार को पेट्रोल 108.06 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि रविवार को दाम एक रुपये कम यानी 107.70 रुपये प्रति लीटर था. डीजल का दाम 94.47 रुपये प्रति लीटर है.
कटिहार- कटिहार में सोमवार को पेट्रोल का दाम 109.03 रुपये प्रति लीटर है. रविवार को ये रेट 108.70 था. डीजल का दाम 95.38 रुपये प्रति लीटर है.
मुंगेर- मुंगेर में सोमवार को पेट्रोल का दाम 108.82 रुपये प्रति लीटर है. वहीं ये रेट रविवार को ज्यादा यानी कि 109.15 था. डीजल का दाम 95.50 रुपये प्रति लीटर है.
हर रोज जारी होते हैं ताजा रेट
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम लोगों को इतना महंगा पड़ता है. ये रेट हर रोज अपडेट होते हैं. हालांकि फिलहाल पेट्रोल और डीजल के रेट में स्थिरता है. बिहार के शहरों में ये रेट कभी एक रुपये ज्यादा तो एक रुपये कम होते हैं. तेल कंपनियां हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के भाव अपडेट करती हैं.
यह भी पढ़ें- ‘CM नीतीश का मिशन-24 छह महीने में हो जाएगा पूरा’, केसी त्यागी ने बता दिया रास्ता, कहा- केंद्र की BJP सरकार गिर जाएगी