Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, फटाफट यहां चेक करें अपने शहर के भाव
Bihar News: सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति दिन की तरह मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव जारी किए हैं. बिहार में पेट्रोल-डीजल के भाव में स्थिरता बनी हुई है.
पटना: सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार 13 दिसंबर 2022 के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. बिहार में लगातार आम लोगों को राहत देते हुए मंगलवार भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी आज भी तेज की कीमतें स्थिर है. बिहार के अररिया में मंगलवार को पेट्रोल के रेट 109.15 है. सोमवार को भी ये रेट सेम थे. वहीं भागलपुर में पेट्रोल के रेट 108.61 है. सोमवार को ये रेट 108. 28 थे.
इन जिलों में पेट्रोल और डीजल के भाव
भोजपुर- भोजपुर में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 108.61 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
गया- गया में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 107.94 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.08 रुपये प्रति लीटर है
गोपालगंज- गोपालगंज में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 108.24 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि रविवार को दाम एक रुपये कम यानी कि 107.70 रुपये प्रति लीटर थे. डीजल के दाम 95.39 रुपये प्रति लीटर है.
बांका- बांका में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 108.32 रुपये प्रति लीटर है. रविवार को ये रेट 108. 70 थे. डीजल के दाम 95.40 रुपये प्रति लीटर है
मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 108.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं ये रेट रविवार को ज्यादा यानी कि 109.15 थे. डीजल के दाम 94.31 रुपये प्रति लीटर है.
राजधानी में पेट्रोल और डीजल के रेट
बिहार की राजधानी पटना में कल के मुकाबले आज भी पेट्रोल के रेट सेम है. मंगलवार को पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं सोमवार को भी ये रेट 107.74 था. पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी या गिरावट नहीं है. देखा जाए तो बीते कुछ महीने से पेट्रोल के रेट में स्थिरता है. वहीं पटना में डीजल के रेट भी सामान्य है. यहां मंगलवार को डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है. इसी बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह मंगलवार भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं. ये ताजा जानकारी हर रोज सुबह छह बजे अपडेट की जाती है.