पटना: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार 17 दिसंबर 2022 के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. बिहार में आज भी तेल की कीमतें स्थिर है. हालांकि एक दो शहरों में बढ़ोतरी और गिरावट रहती है. बिहार के बेगूसराय में शनिवार को पेट्रोल के रेट 106.95 है. वहीं शनिवार को दाम एक रुपये ज्यादा यानी 107.18 थे. वहीं भागलपुर में पेट्रोल के रेट 108.68 है. शुक्रवार को ये रेट 107. 82 थे.


अन्य जिलों में आज के ताजा रेट क्या हैं ?


गया - गया में शनिवार को पेट्रोल के दाम 108.31 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.


गोपालगंज - गोपालगंज में शनिवार को पेट्रोल के दाम 108.77 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.46 रुपये प्रति लीटर है


कैमूर - कैमूर में शनिवार को पेट्रोल के दाम 109.04 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.72 रुपये प्रति लीटर है.


मधुबनी- मधुबनी में शनिवार को पेट्रोल के दाम 108.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.32 रुपये प्रति लीटर है.


नालंदा- नालंदा में शनिवार को पेट्रोल के दाम 107.65 रुपये प्रति लीटर है. वहीं ये रेट रविवार को ज्यादा यानी कि 109.15 थे. डीजल के दाम 94.42 रुपये प्रति लीटर है.


पटना में पेट्रोल और डीजल के रेट


पटना में शनिवार को पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं शुक्रवार को भी ये रेट 107.24 ही थे. राजधानी में पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी या गिरावट नहीं है. देखा जाए तो बीते कुछ महीने से पेट्रोल के रेट में स्थिरता है. वहीं पटना में डीजल के रेट भी सामान्य है. यहां शनिवार को डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है. इसी बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं. ये ताजा जानकारी हर रोज सुबह छह बजे अपडेट की जाती है. ये जानकारियां देश भर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट के लिए जारी होती है.