Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम आज बढ़े या घटे? यहां जानें आज अपने शहर का भाव
Bihar News: तेल कंपनियों ने प्रति दिन की तरह सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव जारी किए हैं. बिहार में पेट्रोल-डीजल के भाव में स्थिरता बनी हुई है.
पटना: तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी किए हैं. बिहार में लगातार कई महीने से पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता है. हालांकि एक दो शहरों में कुछ रुपये की बढ़ोतरी और गिरावट रहती है. देखा जाए तो बिहार के कई शहरों में पेट्रोल के सबसे कम रेट 107 तो सबसे ज्यादा रेट 109 है. अररिया में सोमवार को 109.15 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो अरवल में 107.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं औरंगाबाद में 108.82 रुपये प्रति लीटर तो बांका में 108.72 है.
पटना में आज के ताजा भाव
पटना में तेल के भाव लगातार स्थिर हैं. सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम 107.59 रुपये प्रति लीटर हैं. डीजल के दाम में भी स्थिरता है. आज पटना में डीजल की रेट 94.36 प्रति लीटर है. हालांकि देखा जाए तो पटना में रविवार को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर एक रुपये ज्यादा थी. कल ये रेट 108.12 थी. इसके अलावा गया और जहानाबाद में पेट्रोल के दाम 108.36 रुपये प्रति लीटर और 107.80 है.
बिहार के अन्य शहरों का जानें हाल
दरभंगा- दरभंगा में आज पेट्रोल के दाम 107.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है
गोपालगंज- गोपालगंज में आज पेट्रोल के दाम 109.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.69 रुपये प्रति लीटर है.
पूर्णिया- पूर्णिया में पेट्रोल के दाम में 108.72 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.40 रुपये प्रति लीटर है
मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 107.98 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.70 रुपये प्रति लीटर है.
मधुबनी- मधुबनी में पेट्रोल के दाम 108.56 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.25 रुपये प्रति लीटर है.
हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के भाव जारी होते हैं. बता दें कि आप पेट्रोल और डीजल के दाम रोज एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए नंबर 9224992249 पर आप मैसेज कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी पेट्रोल पंप का कोड डालकर इस नंबर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिखकर 9223112222 पर टेक्स्ट डालकर अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.