(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Price: नए साल पर बिहार में पेट्रोल-डीजल के भाव में आया कितना बदलाव? देखें पटना समेत इन शहरों के दाम
Happy New Year 2023: आज एक जनवरी 2023 है. हर रोज की तरह रविवार को भी तेल कंपनियों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं.
पटना: नया साल 2023 का आगाज हो गया है. नए साल के पहले दिन एक जनवरी रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने तेल के नए भाव जारी किए हैं. बीते साल की तरह इस साल भी तेल के दाम सेम हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता है. 31 दिसंबर को जो पेट्रोल और डीजल के दाम थे. एक जनवरी को भी वही रेट है. हालांकि एक से दो रुपये की बढ़ोतरी और घटाव देखने को मिलती है. इस साल भी यही अंतर देखने को मिल रहा है. रविवार को अररिया में 108.99 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो अरवल में 107.81 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा औरंगाबाद में 108.35 रुपये प्रति लीटर तो बांका में 108.43 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार के जिलों में क्या है आज भाव?
गोपालगंज- गोपालगंज में पेट्रोल के दाम 109.12 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.49 रुपये प्रति लीटर है.
जहानाबाद- जहानाबाद में आज पेट्रोल के दाम 107.80 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.53 रुपये प्रति लीटर है.
जमुई- जमुई में आज पेट्रोल के रेत 108.93 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.43 रुपये प्रति लीटर है.
कैमूर- कैमूर में पेट्रोल के दाम 108.95 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.88 रुपये प्रति लीटर है.
कटिहार- सीवान में पेट्रोल के दाम 109.25 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.09 रुपये प्रति लीटर है.
खगड़िया- खगड़िया में आज पेट्रोल के दाम 107.69 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है.
किशनगंज- किशनगंज में पेट्रोल के दाम में 109.62 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.25 रुपये प्रति लीटर है.
राजधानी की कीमत
इधर, बिहार की राजधानी पटना में नए साल पर पेट्रोल और डीजल के दामों में भी कोई बदलाव नहीं है. रविवार एक जनवरी को पेट्रोल के दाम 107. 24 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की रेट 94.56 प्रति लीटर है. इसके साथ ही पूर्णिया में पेट्रोल के दाम 109.31 रुपये प्रति लीटर कीमत है. नालंदा में 107.88 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. मुंगेर में 108.57 रुपये लीटर पेट्रोल है.
नए साल पर कीमत
पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव हर रोज सुबह छह बजे जारी होते हैं. इसके रेट आप मैसेज में भी जान सकते हैं. अपने शहर का हाल जानने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर जान सकते हैं. पुराने साल और नए साल पर तेल के भाव सेम हैं. हालांकि आने वाले वक्त में इसके रेट बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Happy New Year 2023 Wishes: नए साल पर CM नीतीश, तेजस्वी समेत इन नेताओं ने किया विश, पढ़ें सबके संदेश