Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी, जानें पटना, मधुबनी समेत अन्य शहरों के रेट
Bihar News: हर दिन की तरह मंगलवार को भी तेल के नए भाव जारी किए गए हैं. बिहार में पेट्रोल के दामों में लगातार स्थिरता बनी हुई है.
पटना: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई राज्यों और शहरों में पेट्रोल व डीजल के दामों में अस्थिरता बन सकती है. इधर, बिहार में लगातार ही कुछ माह से तेल के दामों में कुछ खास इजाफा नहीं हो रहा. हर दिन की तरह मंगलवार को भी तेल के नए भाव जारी किए गए हैं. मंगलवार को अररिया में 108.90 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो अरवल में 107.88 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा औरंगाबाद में 109.03 रुपये प्रति लीटर तो बांका में 108.43 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में क्या है भाव
पटना में तेल के भाव लगातार स्थिर हैं. मंगलवार को पेट्रोल के दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. पटना में ताजा रेट 108. 12 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम में भी स्थिरता है. आज पटना में डीजल की रेट 94.86 प्रति लीटर है. देखा जाए तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम बिहार के मुकाबले काफी कम है. वहां पेट्रोल 94.05 रुपये प्रति लीटर है.
अन्य शहरों के ताजा भाव
मधुबनी- मधुबनी में पेट्रोल के दाम 108.32 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.03 रुपये प्रति लीटर है.
मुंगेर- मुंगेर में पेट्रोल के दाम 109.95 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.80 रुपये प्रति लीटर है.
दरभंगा- दरभंगा में आज पेट्रोल के दाम 107.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है
जमुई- जमुई में आज पेट्रोल के दाम 108.96 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.65 रुपये प्रति लीटर है.
कटिहार- कटिहार में पेट्रोल के दाम में 108.51 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.20 रुपये प्रति लीटर है
मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 108.02 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.74 रुपये प्रति लीटर है.
तेल कंपनियां हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल व डीजल के ताजा रेट जारी करती है. बिहार में भाव फिलहाल स्थिर हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है. अलग अलग शहरों में इसके भाव विभिन्न है. राज्यों पर भी डिपेंड करता है कि व हां ये कीमतें कितनी है.