Petrol Diesel Rate 9 March 2023: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है. इसके चलते हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में भी बदलाव होते रहते हैं. अलग-अलग राज्यों में टैक्स लगने के बाद दाम बदलते रहते हैं. बिहार में आज गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी हो गई है. कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल पर दाम कम हुए हैं या बढ़े हैं तो कहीं स्थिर भी है. जानिए आज बिहार के कुछ प्रमुख जिलों में पेट्रोल डीजल के क्या भाव हैं.
पटना में लगातार तीसरे दिन दाम स्थिर है. सात, आठ और नौ मार्च को तेल के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. अररिया में पेट्रोल पर 24 पैसा और डीजल पर 23 पैसा बढ़ा है. हालांकि बढ़ने के बाद भी रेट छह और सात मार्च वाला ही है. गया में दाम बढ़ा है. यहां पेट्रोल पर 30 और डीजल पर 27 पैसा दाम बढ़ा है. सीवान में पेट्रोल पर 15 और डीजल पर 13 पैसे बढ़े हैं. गोपालगंज में डीजल पर 10 पैसा कम हुआ है. पेट्रोल पर 11 पैसा कम हुआ है.
भागलपुर में भी तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल पर आज गुरुवार को 49 पैसा और डीजल पर 45 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पूर्णिया में पेट्रोल पर 59 पैसा कम हुआ है. डीजल पर 55 पैसा कम हुआ है. कटिहार में पेट्रोल पर 55 पैसा तो डीजल पर 51 पैसा रेट घटा है. मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल और डीजल पर 21-21 पैसा कम हुआ है. छपरा में भी रेट कम हुआ है. डीजल पर 27 पैसा तो वहीं पेट्रोल पर 30 पैसा कम हुआ है.
प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में ये है आज का भाव (दाम- प्रति लीटर)
अररिया- पेट्रोल 109.23 रुपये और डीजल 95.88 रुपये है.
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है.
गया- पेट्रोल 108.61 रुपये और डीजल 95.31 रुपये है.
भागलपुर- पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.01 रुपये है.
पूर्णिया- पेट्रोल 108.72 रुपये और डीजल 95.40 रुपये है.
कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है.
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये है.
छपरा- पेट्रोल 107.89 रुपये और डीजल 94.65 रुपये है.
सीवान- पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 95.32 रुपये है.
गोपालगंज- पेट्रोल 109.01 रुपये और डीजल 95.69 रुपये है.
मैसेज भेज कर चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को सुबह 6 बजे जारी करती हैं. आप ऑनलाइन भी तेल के दाम को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत