Petrol Diesel Price: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें बिहार के प्रमुख शहरों में तेल की नई कीमत
Bihar Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने बिहार में पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. राज्य के पटना चार सहित प्रमुख शहर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत जानिए.
![Petrol Diesel Price: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें बिहार के प्रमुख शहरों में तेल की नई कीमत Petrol Diesel Price Bihar Petrol-Diesel rates new price of oil in major cities of Bihar Petrol Diesel Price: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें बिहार के प्रमुख शहरों में तेल की नई कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/7b5c7fee93d2120ccf096690b124f9ea1675046140660624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price today Update: देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं. प्रमुख राज्यों और महानगरों में आज ईंधन की कीमतों (Fuel Price ) में आंशिक बदलाव देखा गया है. कुछ राज्यों और महानगरों में कीमतों में कमी आई है तो कुछ में कीमतें बढ़ी हैं. कीमतों के लिहाज से आम लोगों को पेट्रोल-डीलज में कोई बड़ी राहत नहीं मिली है. निकट भविष्य में देश में पेट्रोल-डीजल के रेट पर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद कम है. प्रमुख महानगरों में हर जगह तेल के दाम में एक दिन पहले के मूल्य पर स्थिर हैं. वहीं, आज पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए और डीजल की कीमत 94.04 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
प्रमुख बिहार के शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए और डीजल की कीमत 94.04 रुपए प्रति लीटर
भागलपुर शहर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपए और डीजल की कीमत 95.36 रुपए प्रति लीटर
गया में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर
दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 108.61 रुपए और डीजल की कीमत 95.31 रुपए प्रति लीटर
हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के नए रेट
वहीं, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा, गोपालगंज, समेत राज्य के कई जिलों में अपडेट कीमतों के मुताबिक आज यानी 30 जनवरी को कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. बता दें कि स्टेट लेवल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के साथ जाने की अफवाहों पर BJP ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)