Petrol Diesel Price: क्या बिहार में नए साल पर बदलेगा पेट्रोल-डीजल का दाम? SMS से जानें, पटना समेत अन्य शहरों के देखें भाव
Bihar News: बिहार में पेट्रोल डीजल के दामों में स्थिरता है. नए साल पर दाम की क्या स्थिति रहेगी ये इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करके जान सकते.
पटना: आज साल का आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर है. इसी के साथ साल 2022 खत्म हो रहा. लगभग कुछ महीने से पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर रहे. नए साल में तेल के भाव में कितना इजाफा हो सकता इसका अनुमान अभी के रेट से भी लगाया जा सकता है. हर दिन की तरह शनिवार को भी तेल कंपनी ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. बिहार के शहरों में अभी भी कीमत में स्थिरता बनी हुई है. कल एक जनवरी 2023 को भी यही स्थिरता बनी रहने की संभावना है. हालांकि शहरों में कहीं कहीं एक रुपये की बढ़ोतरी और गिरावट देखने को मिलती है. शनिवार को अररिया में 109.07 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो अरवल में 107.94 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा औरंगाबाद में 108.75 रुपये प्रति लीटर तो बांका में 108.46 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार के जिलों में क्या है आज भाव?
रोहतास- रोहतास में पेट्रोल के दाम 108.80 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.49 रुपये प्रति लीटर है.
सहरसा- सहरसा में आज पेट्रोल के दाम 107.79 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.53 रुपये प्रति लीटर है.
सारण- सारण में आज पेट्रोल के रेत 107.66 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.43 रुपये प्रति लीटर है.
नवादा- नवादा में पेट्रोल के दाम 108.14 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.88 रुपये प्रति लीटर है.
सीवान- सीवान में पेट्रोल के दाम 108.37 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.09 रुपये प्रति लीटर है.
शेखपुरा- शेखपुरा में आज पेट्रोल के दाम 108.42 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है.
सीतामढ़ी- सीतामढ़ी में पेट्रोल के दाम में 108.52 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.25 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में जानें आज क्या है तेल की कीमत
वहीं बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पेट्रोल के दाम 107. 80 रुपये प्रति लीटर है. शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 107.30 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की रेट 94.56 प्रति लीटर है. इसके साथ ही पूर्णिया में 95.26 रुपये प्रति लीटर कीमत है. नालंदा में 94.61 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. मुंगेर में 95.66 रुपये लीटर पेट्रोल है.
नए साल पर कीमत
बता दें कि 22 मई 2022 के बाद से 9 दिसंबर तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. मई से दिसंबर तक एक लीटर पेट्रोल और डीजल के कुछ राज्यों में 100 रुपए से ज्यादा रुपए तक देने पड़ रहे हैं. नए साल पर दाम की क्या स्थिति रहेगी ये आप इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर जान सकते हैं.