Petrol-Diesel Price Update: बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने मंगलवार को उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है. तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना (Patna) में पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की (Petrol Price Cut) कटौती की गई है. वहीं, डीजल की कीमत में भी 47 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी (Diesel Price cut) की गई है. 


पटना में पेट्रोल 107.62 प्रति लीटर 


तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में 50 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 107.62 प्रति लीटर की दर से मिलेगा. वहीं, डीजल की कीमत में भी 47 पैसे की कमी की गई है. इसके साथ ही अब एक लीटर डीजल के लिए उपभोक्ताओं को 94.39 रुपये चुकाने पड़ेंगे. घटी हुई इस कीमत का फायदा उपभोक्ता बुधवार सुबह 5 बजकर 59 मिनट तक उठा सकेंगे. 


एक दिन पहले हुआ था इजाफा


गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत  में इजाफा किया था. तेल कंपनियों ने सोमवार को पटना में पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. पटना में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.12 रुपये थी. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए ग्राहकों को 94.86 रुपये चुकाने पड़े थे. 


प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में आज का भाव (कीमत- प्रति लीटर)


पटना- पेट्रोल 107.62 रुपये और डीजल 94.39 रुपये है.


अररिया- पेट्रोल 109.17 रुपये और डीजल 95.82 रुपये है.


गया- पेट्रोल 108.50 रुपये और डीजल 95.52 रुपये है.


भागलपुर- पेट्रोल 108.02 रुपये और डीजल 94.75 रुपये है.


पूर्णिया- पेट्रोल 109.11 रुपये और डीजल 95.76 रुपये है.


कटिहार- पेट्रोल 108.91 रुपये और डीजल 95.58 रुपये है.


मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये है.


छपरा- पेट्रोल 107.97 रुपये और डीजल 94.71 रुपये है.


सीवान- पेट्रोल 108.47 रुपये और डीजल 95.19 रुपये है.


गोपालगंज- पेट्रोल 108.77 रुपये और डीजल 95.46 रुपये है.


अपने इलाके की कीमत ऐसे करें चेक


गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव करती है. अगर आपको अपने शहर की कीमत का पता नहीं है तो इन कंपनियों ने रेट पता करने संबंधित स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किए हैं. बीपीसीएल ने 'स्मार्टड्राइव' ऐप लॉन्च कर रखा है. वहीं, आईओसी की ओर से 'ईंधन@आईओसी' ऐप जारी किया गया है. इसके अलावा HPCL ने 'माई एचपीसीएल' ऐप जारी किया है. इन ऐप्स के जरिए हर दिन आप अपने इलाके की कीमत का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पता लगाया जा सकता है. IOC की कीमत पता करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RSP लिखें. इसके बाद स्पेस दें. फिर डीलर कोड लिखें और इसे 9224992249 पर एसएमएस कर दें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा, इसमें आपके इलाके की पेट्रोल और डीजल की कीमत बता दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- Watch: पटना के इस्कॉन टेंपल क्यों पहुंचे तेज प्रताप यादव? नहीं देखी होगी कभी ऐसी खुशी, खूब बजाई ताली