पटनाः पेट्रोल-डीजल को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी दिवाली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में डीजल की कीमतों में 3.90 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 3.20 रुपये की कमी की गई है. असल में ये कमी राज्य स्तर पर वैट की दरों में की गई कमी की वजह से हुई है. केंद्र सरकार के ऐलान के ठीक एक दिन बाद नीतीश कुमार ने बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत करने का ऐलान किया है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को ही पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल की कीमत में 10 रुपये की कटौती की थी. अब बिहार सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. इस तरह से बिहार में उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल की कीमत में 8.20 रुपये और डीजल की कीमत में 13.90 रुपये कमी हुई है. नए रेट के बाद लोगों को अब केंद्र के साथ-साथ बिहार सरकार ने भी दिवाली का तोहफा दे दिया है. लगातार बढ़ती कीमतो को लेकर लोग परेशान थे.
यह भी पढ़ें- आगामी विधानसभा चुनाव के बाद क्या फिर बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? पढ़ें RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान
गिरिराज सिंह ने क्या कहा?
इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई क्रूड ऑयल की कीमतों के बावजूद देश में तेल को सस्ता रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये घटाएं हैं. इसके लिए गिरिराज सिहं ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि अब राहुल गांधी और विपक्ष बताए कि क्या वे अपने राज्य सरकार को एक्साइज ड्यूटी के अनुसार दाम कम करने के लिए कहेंगे. उत्तर प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ ने तुरंत दाम कम कर दिया.