Petrol-Diesel Price in Bihar: पटना, गया, पूर्णिया समेत बिहार के प्रमुख शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट, जानें यहां
Petrol-Diesel Price in Bihar: बिहार राज्य में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं. राजधानी पटना में आज पेट्रोल के दाम 106.23 लीटर है वहीं डीजल का रेट 91.40 रुपये प्रति लीटर है.
Petrol-Diesel Price in Bihar: सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम मे कोई बदलाव नहीं किया है. यानी आज भी दाम स्थिर हैं जिस कारण महंगाई से बेहाल आम जनता को थोड़ी राहत मिली है.बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया और भागलपुर में भी आज 13 नवंबर 2021 को पेट्रोल डीजल के दाम ज्यों के त्यों बने हुए हैं. पटना में आज पेट्रोल के दाम 106.23 लीटर है जबकि कल 106.26 रुपए प्रति लीटर था. वहीं पटना में आज डीजल की कीमत 91.40 रुपये प्रति लीटर है
बिहार के इन शहरों में ये है आज पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकार तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक आज पूर्णिया में पेट्रोल 107.44 रुपये और डीजल 92.51 रुपये प्रति लीटर है. वहीं भागलपुर में आज पेट्रोल 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.10 रुपये प्रति लीटर पर लोग खरीद रहे हैं. गया में पेट्रोल 106. 96 रूपये प्रति लीटर और डीजल 92.08 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर में आज पेट्रोल 106.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
बिहार ने भी प्रदेशवासियों को राहत देते हुए वैट में कटौती की
गौरतलब है कि साल 2021 की शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे.कई राज्यों में तो पेट्रोल-डीजल 110 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था. वहीं 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. जिसके बाद देश के 23 राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिया था. इन राज्यों में बिहार भी शामिल है.
ये भी पढ़ें