Petrol Diesel Rates in Bihar 28 October: बिहार समेत पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का असर आम आदमी की आमदनी पर सीधा पड़ रहा है. लगातार हो रही तेल के दाम में वृद्धि की वजह से भी महंगाई बहुत तेजी से हावी होते जा रही है.


गुरुवार 28 अक्टूबर को पटना में पेट्रोल 112.24 रुपये लीटर है तो वहीं डीजल 103.82 रुपये लीटर तक पहुंच गया है. इसके पहले 27 अक्टूबर को पटना में पेट्रोल 40 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 111.64 रुपये प्रति लीटर था, वहीं डीजल 35 पैसा बढ़कर 103.28 लीटर हो गया था.


पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से क्या हो रहा नुकसान?


दरअसल, ईंधन के दाम बढ़ने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान ले जाने वाली गाड़ियों ने अपने चार्ज बढ़ा दिया है. जिसके कारण लोगों को जरूरत की सामान महंगे दामों में लेना पड़ रहा है. इनके दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सब्जी और फलों के दाम भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में तेलों की बढ़ती कीमतों से रोजमर्रा की जिंदगी ज्यादा प्रभावित हो रही है और इसका बोझ सीधा-सीधा लोगों के पॉकेट पर बढ़ रहा है.


यह भी पढ़ें-  Gandhi Maidan Bomb Blast Case: पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, एक आरोपी रिहा, PM मोदी की थी रैली


हर सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम को किया जाता है अपडेट


आपको बता दें कि देश में जून 2017 के बाद से प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. यह कीमत विदेशी मुद्रा दरों और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां डेली कीमतों की समीक्षा करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) तेल कंपनियां हर सुबह कीमतों को अपडेट करती हैं. 



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के बयान पर लालू यादव का पलटवार, हम तुम्हें गोली क्यों मारेंगे, तुम खुद मर जाओगे